
मैं भी हमेशा फालसा का जूस बनाती हूँ क्योंकि यह बहुत हेल्दी होता है और इसी सीजन में मिलता है । मेरे बच्चों को भी बहुत अच्छा लगता है बस मैं उसको मिक्सी में नहीं चलाती हूं ब्लेंडर से बलैंड करती हूं क्योंकि मिक्सी में हो सकता है कि बीज पिस जाए तो उसका टेस्ट थोड़ा सा कड़वा हो जाए । आप का जूस बहुत बढ़िया बना है।

