सरसों का साग (Sarson Ka saag recipe in Hindi)

Manjusha Sushil Arya
Manjusha Sushil Arya @manjusha1552689
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट.
4लोग
  1. 500 ग्रामसरसों के हरे पत्ते
  2. 150 ग्रामपालक
  3. 100 ग्रामबथुआ
  4. 250 ग्रामटमाटर
  5. 2-3 हरी मिर्च
  6. 2 इंच अदरक लम्बा टूकड़ा
  7. 2 टेबल स्पून सरसों का तेल
  8. 2 टेबल स्पूनघी
  9. 2 - 3 पिंचहींग
  10. 1/2 छोटी चम्मच जीरा
  11. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/4 कप मक्के का आटा
  13. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. नमक- स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट.
  1. 1

    सरसों, पालक और बथुआ के पत्तों को साफ करके अच्छी तरह दो बार साफ पानी से धोकर छलनी में रखें, या थाली में रख कर उसको तिरछी रख दें, ताकि उसमें से पानी निकल जाय. पत्तों को मोटा मोटा काट कर कुकर में डालें, एक कप पानी डाल कर उबालने रख दें. कुकर की एक सीटी आने के बाद गैस बन्द कर दें और प्रेसर खतम होने दें.

  2. 2

    टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लें.
    कढ़ाई में घी डाल कर गरम करें. 2 चम्मच घी डालकर मक्के के आटा हल्का ब्राउन होने तक भून कर प्याली में निकाल लीजिये.
    बचा हुआ घी कढ़ाई में डाल कर गरम करें, हींग और जीरा डाल दें. हींग और जीरा भुनने के बाद हल्दी पाउडर, टमाटर का पेस्ट और लाल मिर्च डाल कर, मसाले को तब तक भूने कि मसाला तेल छोड़ने लगे. (आप चाहें तो इसमें कतरा हुआ प्याज और लहसुन भी भून सकते हैं)
    कुकर से सरसों के पत्ते निकालें, ठंडा करें, और मिक्सी में दरदरा पीस लें.

  3. 3

    अब भुने हुये मसाले में, पिसे हुए सरसों के पत्ते, आवश्यकतानुसार पानी, भुना मक्के का आटा और नमक डाल कर चमचे से अच्छी तरह से चलाकर मिलादें. सब्जी में उबाल आने के बाद 5-6 मिनिट तक धीमी आग पर पकने दें. आपकी सरसों की भाजी तैयार है.
    सरसों के साग को प्याले में निकाल कर, ऊपर से बटर या घी डाल दें. गरमा गरम सरसों के साग के साथ मक्के की रोटी, नान,परांठा और चपाती परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manjusha Sushil Arya
Manjusha Sushil Arya @manjusha1552689
पर

कमैंट्स

Similar Recipes