गोभी का पराठा (Gobhi ka paratha recipe in Hindi)

Manjusha Sushil Arya
Manjusha Sushil Arya @manjusha1552689

#विंटर
#बुक
सर्दी में बनाएं गोभी का गर्मागर्म पराठा

गोभी का पराठा (Gobhi ka paratha recipe in Hindi)

#विंटर
#बुक
सर्दी में बनाएं गोभी का गर्मागर्म पराठा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

:15 से 30 मिनट
2 - 4 सर्विंग
  1. 3 कपआटा
  2. 2 चम्मच तेल
  3. 1 छोटा चम्मचनमक
  4. आवश्यकतानुसारपानी
  5. भरावन के लिए:
  6. 1 फूलगोभी कसी हुई
  7. 1-2हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  8. 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  10. 2 चम्मच हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकता अनुसारघी पराठे सेंकने के लिए

कुकिंग निर्देश

:15 से 30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में आटे में नमक, घी और पानी डालकर अच्छे से नर्म गूंद लें.
    - भरावन बनाने के लिए फूलगोभी को धोकर 3 से 4 बड़े टुकड़ों में काट लें और सभी टुकड़ों को कद्दूकस करें.
    - फिर गोभी में हरी मिर्च , हरा धनिया, लाल मिर्च, गरम मसाला पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
    - तैयार है पराठे के लिए भरावन.

  2. 2

    गुंदे हुए आटे की छोटी-छोटी लोइयां तोड़कर इन्हें बेलें.
    - रोटी के बीचों-बीच एक चम्मच भरावन रखें और चारों किनारों को मोड़ते हुए भरावन को इसमें बंद करके पोटली बना लें.
    - अब भरावन वाली लोई पर सूखा आटा लगाकर इसे दोबारा बेल लें.

  3. 3

    मीडियम आंच में तवा गरम करने रखें और इस पर घी डालकर चिकना कर लें.
    - घी के गरम होते ही तवे पर पराठा डालकर सेकें.
    - अब पराठे के ऊपरी हिस्से पर घी लगाकर इसे पटलकर सेक लें और इसी तरह इसके दूसरे हिस्से को भी सेंके. 
    - इसी तरह बाकी के सभी पराठे सेंक लें और आंच बंद कर दें. 
    - तैयार है गर्मागर्म गोभी का पराठा.मक्खन  दही , रायता या अचार के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manjusha Sushil Arya
Manjusha Sushil Arya @manjusha1552689
पर

कमैंट्स

Similar Recipes