मुगलई चिकन (Mughlai Chicken recipe in hindi)

Manjusha Sushil Arya
Manjusha Sushil Arya @manjusha1552689

#देसी
#बुक
मुग़लाई खाना विशेष रूप से उत्तरी भागों में पसन्द किया जाता है।मुलगई खानों का अपना अलग ही स्वाद होता है. मुगलई खानों में कम मसालों का इस्तेमाल होता है 

मुगलई चिकन (Mughlai Chicken recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#देसी
#बुक
मुग़लाई खाना विशेष रूप से उत्तरी भागों में पसन्द किया जाता है।मुलगई खानों का अपना अलग ही स्वाद होता है. मुगलई खानों में कम मसालों का इस्तेमाल होता है 

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

:30 मिनट से 1 घ
2_4 सर्विंग
  1. 1 टीस्पूनसाबुत धनिया
  2. 1 इंच दालचीनी का टुकड़ा
  3. 1तेजपत्ता
  4. थोड़ी-सी जावित्री
  5. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च
  6. 1 टीस्पून जीरा
  7. 3छोटी इलायची
  8. 4-5लौंग
  9. 6 साबुत लाल मिर्च
  10. 1 टीस्पूनसौंफ
  11. 1/2 किलो चिकन
  12. 1 टीस्पूनलहसुन पाउडर
  13. 2छोटे प्याज
  14. 8-10 काजू
  15. 1/4 कपतेल
  16. 1 1/2 टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
  17. 1/2 कपदही
  18. 1/2 कप पानी
  19. 3हरी मिर्च, चीरा लगा दें
  20. 4-5 काजू, बीच से फाड़ लें
  21. 1 टीस्पूनकसूरी मेथी
  22. 1 टेबलस्पून धनियापत्ती

कुकिंग निर्देश

:30 मिनट से 1 घ
  1. 1

    मुगलई चिकन महारानी बनाने के लिए सबसे पहले साबुत मसालों को रोस्ट कर लें.
    - इसके लिए मीडियम आंच पर कड़ाही रखें. फिर इसमें सारे सूखे मसाले जैसे जीरा, धनिया, जावित्री, लौंग, काली मिर्च, हरी इलायची, सौंफ, लाल मिर्च और डालकर 1-2 मिनट तक चलाते हुए रोस्ट कर लें.
    - इन्हें एक प्लेट पर निकाल लें. ठंडे होने के बाद बारीक पीस लें.

  2. 2

    इस मसाले को एक कटोरी में निकाल लें. अब इसमें मिलाएं नमक और लहसुन पाउडर. लहसुन पाउडर न हो तो इसे स्किप कर सकते हैं. सारे मसालों को मिला लें.
    - प्याज और काजू को एक साथ पीस लीजिए.
    - मीडियम आंच पर कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें.

  3. 3

    फिर इसमें दालचीनी और तेज पत्ता डाल दें. साथ ही तैयार किया प्याज वाला पेस्ट भी डाल लें.
    - इसे 4-5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं. फिर इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और मिलाते हुए पकाएं.
    - 30 सेकेंड पकाने के बाद इसमें दही डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें. आंच एकदम धीमी कर दें.
    - जब दही अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो आंच फिर से मीडियम कर लें.

  4. 4

    इसके बाद कड़ाही में तैयार किया हुआ मसाला डालकर मिला लें. चलाते हुए 4-5 मिनट तक पकाएं.
    - जब ग्रेवी तेल छोड़ने लगे तो इसमें चिकन पीसेस डालकर अच्छी तरह मिला लें. 2-3 मिनट तक पकाने के बाद इसमें पानी डाल दें.
    - कड़ाही को ढक दें और चिकन 12-15 मिनट तक पकाएं. अगर आपको लग रहा है कि ग्रेवी ज्यादा गाढ़ी है तो इसमें थोड़ा-सा और पानी मिला लें.
    - जब चिकन पक जाए तो इसमें क्रीम डालें और मिला लें.

  5. 5

    क्रीम डालने के बाद चिकन को 2-3 मिनट तक और पका लें, लेकिन आंच धीमी रखें. ऐसा करने से क्रीम फटेगी नहीं.
    - इसके बाद कड़ाही में हरी मिर्च और काजू डाल लें. इसके बाद इसमें कसूरी मेथी डालकर ढक दें.
    - आखिर में धनियापत्ती डाल दें और आंच तेज करके 2-3 मिनट तक पकाकर आंच बंद कर दें.
    - तैयार मुगलई चिकन महारानी को रोटी या चावल के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manjusha Sushil Arya
Manjusha Sushil Arya @manjusha1552689
पर

कमैंट्स

Similar Recipes