दाल वांगी (Dal Vangi recipe in Hindi)

Manjusha Sushil Arya
Manjusha Sushil Arya @manjusha1552689

#बुक
#देसी
एक स्वादिष्ट दाल है जिसमे दाल के साथ साथ बैंगन का भी प्रयोग किया गया है. यह एक आसान डिश है जिसे हर महाराष्ट्रियन घर में बनाया जाता है. इसमें रोज के मसालो का प्रयोग किया जाता है जो इसे और भी स्वादिष्ट बनाता है.

दाल वांगी (Dal Vangi recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#बुक
#देसी
एक स्वादिष्ट दाल है जिसमे दाल के साथ साथ बैंगन का भी प्रयोग किया गया है. यह एक आसान डिश है जिसे हर महाराष्ट्रियन घर में बनाया जाता है. इसमें रोज के मसालो का प्रयोग किया जाता है जो इसे और भी स्वादिष्ट बनाता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 m
4 सर्विंग
  1. 1 कपअरहर दाल
  2. 4 बैंगन, स्टेम काट ले
  3. 3हरी मिर्च, सीधा और पतला काट ले
  4. 3 कली लहसुन
  5. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  6. 2 बड़े चम्मच सूखा नारियल, छोटे टुकड़े
  7. 1 छोटा चम्मचगुड़, कस ले
  8. 1 छोटा चम्मच गोडा मसाला
  9. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  10. 7 कढ़ी पत्ता
  11. 1/2 छोटा चम्मचराई
  12. 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 2 टहनी हरा धनिया, बारीक काट ले
  15. आवश्यकता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

45 m
  1. 1

    दाल वांगी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक प्रेशर कुकर में तुअर दाल के साथ 2-1/2 कप पानी, कोकुम, हल्दी पाउडर और नमक डाले। 2 सिटी आने तक पका ले. आंच कम करें और 5 मिनट के लिए पकने दे. गैस बंद कर दे. प्रेशर अपने आप निकलने दे और अलग से रख दे.   अब एक हमानदस्ते में जीरा डाले और पीस ले. अब इसमें हरी मिर्च, लहसुन, नारियल डाले और पेस्ट बना ले. बैंगन को काटे और नमक वाले पानी में अलग से रख दे. 

  2. 2

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें राइ डाले और तड़कने दे. राय के तड़कने के बाद इसमें कढ़ी पत्ता और नारियल लहसुन का मिश्रण डाले। 1 मिनट के बाद इसमें हल्दी पाउडर और बैंगन डाले। नमक डाले और सबको अच्छी तरह से मिला ले.  कढ़ाई को ढके और बैंगन के अच्छी तरह पकने तक पका ले. थोड़ा पानी छिड़के जो की बैंगन पकने में मदद करेगा।  बैंगन के पकने के बाद इसमें पकी हुई दाल, गोडा मसाला डाले और अच्छी तरह से मिला ले. थोड़ा पानी डाले, उबाला आने दे और बाउल में डाल दे. हरे धनिये से गार्निश करें और परोसे। 

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manjusha Sushil Arya
Manjusha Sushil Arya @manjusha1552689
पर

कमैंट्स

Similar Recipes