चिकन मंचूरियन (Chicken manchurian recipe in Hindi)

Manjusha Sushil Arya
Manjusha Sushil Arya @manjusha1552689
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट से 1 घं
 :2 - 4 सर्विंग
  1. 1/2 किलोबोनलेस चिकन
  2. 1 कप कार्न फ्लोर
  3. 2 अंडे
  4. 6हरी मिर्च, बारीक कटी हुई 3 चम्‍मच सोया सॉस
  5. 2 चम्मच टोमैटो सॉस
  6. 1 चम्‍मच लहसुन-अदरक पेस्‍ट
  7. 1 इंचअदरक, कटी हुई
  8. 4 लहसुन की कलियां, कटी हुई
  9. 1शिमला मिर्च
  10. 2 चम्‍मच हरा धनिया, कटा हुआ
  11. 1 कपतेल
  12. स्‍वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट से 1 घं
  1. 1

    एक बॉउल में कार्नफ्लोर, अंडे, 2 कटी हरी मिर्च, नमक और अदरक लहसुन पेस्‍ट डालकर अच्‍छी तरह मिक्‍स करें.
    - फिर उसमें आधा कप गरम पानी डाल कर फेंटे और अब बोनलेस चिकन को इस पेस्‍ट में अच्‍छी तरह से लपेट कर प्‍लेट में रखते जाएं.
    - कड़ाही में तेल गरम करें और उसमें चिकन पीस को डीप फ्राई करके टिशू पेपर पर रखते जाएं.

  2. 2

    अब पैन में दो चम्‍मच तेल डालें, फिर उसमें बारीक कटी अदरक और लहसुन डालकर फ्राई करें. 
    - उसके बाद हरी मिर्च डालकर आंच कम करके कुछ देर पकाएं. 
    - फिर सोया सॉस, टोमैटो सॉस डालकर एक मिनट तक पकाएं. 
    - अब कटी धनिया और आधा कप पानी डाल कर पकाएं और कुछ देर बाद   फ्राई चिकन पीस डालकर अच्‍छी तरह मिक्‍स करें. 

  3. 3

    चिकन मंचूरियन को धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएं और ऊपर से कार्न फ्लोर डालें, जिससे ग्रेवी थोड़ी गाढ़ी हो जाएगी.
    - अब तैयार चिकन मंचूरियन को फ्राइड राइस या नूडल्‍स के साथ गरमागर्म सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manjusha Sushil Arya
Manjusha Sushil Arya @manjusha1552689
पर

कमैंट्स

Sandip Rathour
Sandip Rathour @cook207250
Govi manchurian ki racipe same hoti h ya kuchh alag please bataane ki kripa kare

Similar Recipes