कढ़ाई सोयाबीन मसाला (Kadai soyabean masala recipe in hindi)

Apratim Srivastav
Apratim Srivastav @cook_21741706

#MS

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5-6काली मिर्च
  2. 1 चम्मचजीरा
  3. 1 छोटा चम्मचसौंफ
  4. 4-5लौंग
  5. 2बाड़ी इलाइची
  6. 2जावित्री
  7. 2लाल मिर्च
  8. 1दालचीनी
  9. 2-3शिमला मिर्च
  10. 4-5प्याज
  11. 1 पैकेटसोयाबीन
  12. 1 पैकेटलहसुन अदरक का पेस्ट
  13. 3-4टमाटर
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  17. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1 छोटा चम्मच क्रीम या मलाई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    खड़े मसाले को भूनकर पीस लें

  2. 2

    सोयाबीन को 1 कटोरी में पानी में डालकर 15-20min छोड़ दें, उसके बाद सोयाबीन का सारा पानी निकाल कर उसमें लहसुन अदरक का पेस्ट, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर मेरिनेट होने के लिए 10-15min रख दें

  3. 3

    1 एक कढ़ाई ले और उसमें थोड़ा सा तेल डालें एक-एक करके कटी हुई शिमला मिर्च कटी हुई प्याज और मैरीनेट हुआ सोयाबीन डालकर हल्का-हल्का भून लें

  4. 4

    एक पैन में थोड़ा सा तेल ले उस समय जीरा छोटी इलायची लौंग और काली मिर्च डालकर हल्का-हल्का भूने उसके बाद उसमें बारीक कटा हुआ प्याज मिर्चा अदरक लहसुन डालकर हल्का लाल होने तक चलाएं उसके बाद उसमें टमाटर डालकर अच्छे से भूने जब तक टमाटर गल ना जाए

  5. 5

    अब जाने मसाला तैयार किया है उसको एक मिक्सी के जार में डालकर अच्छे से उसका पेस्ट बना ले और उस तैयार मसाले को कड़ाई में डालकर फिर से उसे भून लें, तैयार ग्रेवी में नमक धनिया पाउडर कश्मीरी लाल मिर्च और हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से पकाएं उसके बाद उसमें क्रीम या फिर मलाई डालकर उसको एक बार चला ले

  6. 6

    और अब इसमें शिमला मिर्च प्याज और सोयाबीन डालकर अच्छे से मिला ले और शुरू में जो हमने मसाले भूले थे उसमें से एक छोटा चम्मच मसाला डालकर 5 मिनट के लिए ढक के छोड़ दें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Apratim Srivastav
Apratim Srivastav @cook_21741706
पर

Similar Recipes