वेज बिरयानी (Veg Biryani recipe in Hindi)

namrata chaudhary
namrata chaudhary @cook_21881709
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. घी
  2. रिफाईड
  3. लौंग
  4. करी पता
  5. जीरा
  6. हींग
  7. 100गाम पनीर
  8. 1छोटी गौभी
  9. 250g गाजर
  10. 2आलू
  11. 100g मटर
  12. 2बडी पियाज
  13. 100g टमाटर
  14. वियानी मसाला
  15. गरम मसाला
  16. नमक सवाद अनुसार
  17. लाल मिच
  18. हरी मिच
  19. 1 1/2गिलास चावल
  20. शिमला मिरच

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले सब सबजी काट ले । फिर कूकर में तेल डालकर उसमे पनीर को थोङा पकाऐ । पनीर को निकालकर उसमे जीरा,करी पतता,लौगं,हींग डालकर भूने ।

  2. 2

    फिर पियाज डाले। पियाज हलकीसुनहरी होने दे । उसके बाद उसमे टमाटर डालें । टमाटर गलने के बाद उसमे 1/2 चममच वियानी मसाला,1/4 चममच गरम मसाला, सवाद अनुसार मिरच, 1चुटकी नमक डाले । सबको अछे से मिलाए 2 मिनट तक पकाए।

  3. 3

    अब सब सवजी को डाले 2 मिनट तक चलाए । अब कटा हुआ पोदीना और धनिया डाले ।

  4. 4

    अब चावल धोकर डाले उसके ऊपर थोडा और धनिया, पोदीना डाल दे ।

  5. 5

    उसके बाद 2 1/2 गिलास पानी डाले । अब सवाद अनुसार नमक डाल दे और 2 चममच घी भी डाले।

  6. 6

    पानी गरम होने के बाद कूकर बंद कर दे।

  7. 7

    1 सीटी आने पर गैस बंद कर दे । कूकर की आछी सी गैस निकलने के बाद ही खोलें।

  8. 8

    कूकर को खोलने के बाद पिलेट मे चटनी के साथ सरव करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
namrata chaudhary
namrata chaudhary @cook_21881709
पर

कमैंट्स

Similar Recipes