कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी / पूरी (Kaddu ki khatti meethi sabzi/ puri recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी / पूरी (Kaddu ki khatti meethi sabzi/ puri recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. कद्दू की सब्जी के लिए
  2. 1छोटी साइज़ का कद्दू या 1/2 किलो
  3. 1हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1/2 चम्मचसाबुत धनिया
  6. 1/4 चम्मचमेथी दाने
  7. 1/4 चम्मचहींग
  8. 1 चम्मचशक्कर
  9. 2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 2 चम्मचसारसों का तेल
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती
  16. पूरी के लिए
  17. 2 बड़ी कटोरी आटा
  18. 1/4 चम्मचनमक
  19. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कद्दू को काट ले और उसके छोटी छोटी साइज़ में पीस काट ले ।

  2. 2

    अब एक कढाई में तेल गर्म कर उसमें जीरा, साबुत धनिया, मेंथी दाने, हींग का तडका लगा के सभी को अच्छी तरह से भून ले ।

  3. 3

    अब इसमे कद्दू की सब्जी मिला दे और अच्छी तरह से मिक्स कर ले और 5 मिनट तक ढका कर रख देंऔर उसके बाद इसमे नमक, हल्दी पावडर,लाल मिर्च पाउडर मिलाकर कर अच्छी तरह से मिक्स कर ले। और फिर से 5 मिनट के लिए ढक दे ।

  4. 4

    अब इसमे शक्कर और अमचूर पाउडर मिला ले और थोड़ी देर के लिए ढक दे । इसके बाद इसमे गरम मसाला मिल दे ।और ढक कर रख दें ।

  5. 5

    जब सब्जी पक जाए तो उसमें ऊपर से धनिया पत्ती डाल दे और मिला ले

  6. 6

    पूरी के लिए आटा में नमक मिलाकर थोड़ा थोड़ा पानी मिलतें हुए आटा गूँथ लें आटा गूँथ लें आटा न ही नरम हो और न सख्त अब आटे को 5 मिनट तक ढका कर रख दें ।

  7. 7

    उसके बाद लोई ले कर पूरी बेल ले और एक कढाई में तेल गर्म कर उसमें सभी पूरी को सुनहरा होने तक तल ले ।

  8. 8

    गर्म गरम पूरी और कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी को दही और पापड़ के साथ सर्व कीजिए ।

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes