शेयर कीजिए

सामग्री

02 मिनट
50 सर्विंग
  1. 3 किलोचना
  2. 2गेंहू
  3. स्वादानुसार चीनी
  4. 2 हरी इलाईची

कुकिंग निर्देश

02 मिनट
  1. 1

    गेहूं चना को दोनों को अलग अलग एक घंटा पानी में भिगोकर कर रखे, एक घंटा धूप में सुखाये और आग से दोनों को अलग अलग भूनकर फिर सुखाये। चना को जांता दर कर चना(छिलका को अलग करना है) दाल बना ले..

  2. 2

    एक बड़े टप में डालकर चना दाल और गेंहू को मिक्स कर आटा चक्की में चिकनी पिसाई कराये।

  3. 3

    सेतवा आटा तैयार हो जाय तो अपने सदस्यों के हिसाब से एक गंजी में सेतवा के साथ स्वादानुसार चीनी, हरी इलाईची..

  4. 4

    काजू को कुट कर मिक्स कर ले।

  5. 5

    फिर पानी डालकर सेतवा का धोल तैयार कर ले।

  6. 6

    (सत्तु) सर्व करने के लिए तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rukhmani Chhattisgarhi RECIPE
पर
Ch

Similar Recipes