बिस्कुट केक (Biscuit Cake recipe in hindi)

Vidhi Jain
Vidhi Jain @cook_21583488

बिस्कुट केक (Biscuit Cake recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 150 ग्रामपारले जी बिस्कुट
  2. 5-6हाइड एंड सीक बिस्कुट
  3. 1.1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1.1/3 कपचीनी
  5. 1.1/2 कप दूध
  6. 2 बड़े चम्मचबादाम
  7. 1 बड़ा चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    विधि
    - एक गहरे माइक्रोवेव के बर्तन को तेल से चिकना कर लें. (ऐसे बनाएंगे केक तो बढ़ जाएगा टेस्ट)

  2. 2

    पारले जी बिस्कुट और हाइड एंड सीक बिस्कुट को छोटे टुकडो में तोड़ लें. इसमें चीनी मिलाकर मिक्सर में पीसकर बारीक पाउडर बना लें.

  3. 3

    एक बड़े बर्तन में दूध लें फिर बिस्कुट का पाउडर धीरे-धीरे करके मिलाते जाएं और गाढ़ा पेस्ट बना लें. ( मिश्रण न ज्यादा गाढ़ा हो और न ही बहुत पतला. अगर दूध कम लगे तो और मिला सकते हैं.

  4. 4

    बिस्कुट के घोल में बेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें. कटे हुए आधे बादाम मिला के घोल को माइक्रोवेव के बर्तन में डाल दें.

  5. 5

    माइक्रोवेव को हाई पावर मोड पर सेट करके केक का बर्तन रखकर 5 मिनट तक बेक कर लें. 

  6. 6

    तय समय के बाद टूथपिक या कांटे वाला चम्मच डालकर चेक करें अगर टूथपिक साफ बाहर आ जाये तो केक अच्छी तरह बेक हो गया है. अगर नहीं बेक हुआ है इसे 1-2 और बेक करने के लिए रखें.

  7. 7

    केक को बाहर निकालकर 5-6 मिनट तक ठंडा होने दें. फिर चाकू से केक को छोटे टुकड़ों में काट लें.
    - बचे हुए कटे बादाम से गार्निश कर सर्व करें और मजे से खाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vidhi Jain
Vidhi Jain @cook_21583488
पर

कमैंट्स

Similar Recipes