लौकी के वेजीटेबल खमण (Lauki ke vegetable khaman recipe in hindi)

varsha Jain
varsha Jain @cook_20080833
Mumbai

लौकी के वेजीटेबल खमण (Lauki ke vegetable khaman recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपरवा
  2. 1/2 कपदही
  3. आवश्यकता अनुसारपानी
  4. 4 इंचजितना लौकी का टुकड़ा
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1/2 टी स्पूनसोडा
  7. 1 छोटा चम्मच तेल घोल के लिए
  8. छोक के लिए
  9. 4-5 छोटी चम्मच तेल गरम करने रखेंगे
  10. 1 छोटा चम्मच सफेद तिल
  11. 2 टी स्पूनराई
  12. 1 टी स्पून जीरा
  13. 1 चमच उडद दाल
  14. ,3हरी मिर्च
  15. 7-8करी पत्ते
  16. 1 छोटा कप मिक्स सब्ज़िया
  17. आवश्यकता अनुसार(गाजर, स्वीटकॉर्न, कैबेज , शिमला मिर्च)
  18. 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  19. 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  20. ,2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  21. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्व प्रथम हम रवा लेंगे उसे 1/2 कप दही और पानी जरूरत अनुसार पानी के साथ 1/2 घण्टा या उससे अधिक समय तक भिगो देंगे!

  2. 2

    फिर उसमे 4 इंच जितना लौकी का टुकड़ा पिल कर के उसे कदूकस कर के उसमे डालेंगे!और घोल में मिक्स कर देंगे!

  3. 3

    अब घोल में स्वाद अनुसार नमक,1/2 टी स्पून सोडा,1 टी तेल डाल के उसे तेज आँच पर 15-20मिनट तक स्टीम कर ने रखेंगे!या फिर आप चाकू की नोक से चेक भी कर सकते हैं!फिर खमण को ठंडा हो जाने पर चोरस में कट कर लेंगे!

  4. 4

    अब हम रवा खमण में वेजीटेबल का छोक लगाएंगे!सबसे पहले 4-5 टे स्पून तेल गरम करने रखेंगे!2 टी स्पून राई, 1 टी स्पून जीरा,1 टी उडद दाल,1 टे स्पून सफेद तिल,3 हरी मिर्च,7-8 करी पत्ते यह सब सामग्री को 2 मिनट के लिए भूनेंगे फिर उसमे 1 छोटा बॉउल मिक्स सब्ज़िया डाल के उसे पकने देंगे !फिर इसमें 1 टी हल्दी,1 टे स्पून लाल मिर्च पावडर,2 टी स्पून धनिया पावडर,सब्जियों के भाग का स्वाद अनुसार नमक डालेंगे फिर

  5. 5

    उसमे स्टीम किये हुए लौकी के खमण डाल के सभी को अच्छे से मिक्स करेंगे!और ऊपर से हरा धनिया डालेंगे!

  6. 6

    अब हम हैल्थी और झटपट बनने वाले लौकी के वेजिटेबल खमण ग्रीन चटनी या कोकोनट चटनी के साथ गर्म गर्म सर्व करेंगे!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
varsha Jain
varsha Jain @cook_20080833
पर
Mumbai

Similar Recipes