मसाला पनीर (Masala Paneer Recpie in Hindi)

Preeti Porwal From ( Jalaun)
Preeti Porwal From ( Jalaun) @cook_21065196
Up
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 350 ग्रामपनीर
  2. 2प्याज (टुकड़ों में कटा हुआ)
  3. 2टमाटर (टुकड़ों में कटा हुआ)
  4. 1 चम्मचसाबुत गरम मसाला
  5. 2हरी मिर्च
  6. 7-8लहसुन की कालियां
  7. 9-10काजू टुकड़ों में
  8. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचहल्दी पााउडर
  10. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर
  12. पानी जरूरत के अनुसार
  13. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पैन में तेल गर्म करें और इसमें पनीर के टुकड़े डालकर 3-4 मिनिट तक भून लें फिर इन को प्लेट में निकाल लें और थोड़ा सा तेल किसी कटोरी में निकाल लें

  2. 2

    अब इसमें साबुत गरम मसाले डाले इसके बाद काजू के टुकड़ों को डाल कर अच्छी तरह से भून ले अब इन दोनों को निकाल कर जार में डाले

  3. 3

    अब इसमें अदरक, लहसुन डाल कर हल्का ब्राउन होने तक भून ले इसके बाद प्याज डालकर अच्छी तरह से पका ले फिर इसमें टमाटर डाल कर अच्छी तरह से पका ले

  4. 4

    अब इन्हें ठण्डा होने पर जार में डाल कर सभी चीजों को अच्छी तरह से पेस्ट बना लें

  5. 5

    मीडियम आंच में उसी पैन में जो तेल निकाल कर रखा था उसे गरम करने के लिए रखें,अब इसमे सभी मसाले डालकर 1 मिनिट तक भून लें

  6. 6

    अब इसमें पेस्ट डाल कर थोड़ा-सा पानी डालकर कड़छी से चलाते हुए 6 से 7 मिनट तक अच्छी तरह से भून लें

  7. 7

    जब मसाला तेल छोड़ने लगे तो इसमें पनीर के भूने हुए टुकड़े, नमक डालें और मसाले के साथ अच्छे से मिक्स कर लें

  8. 8

    पानी मिलाएं और ढककर 5 मिनट तक पकाएं,5 मिनिट के बाद गैस बंद कर दें

  9. 9

    हरे धनिये से गार्निश करके,मसाला पनीर सर्व करने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Porwal From ( Jalaun)
पर
Up
I love cookingInstagram-Preeti Porwal
और पढ़ें

Similar Recipes