दाल मक्खनी (Dal makhani recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

वेज थाली दाल मक्खनी,चावल, शिमला मिर्च आलू, कस्टर्ड खीर,परांठा
#family
#yum

दाल मक्खनी (Dal makhani recipe in hindi)

वेज थाली दाल मक्खनी,चावल, शिमला मिर्च आलू, कस्टर्ड खीर,परांठा
#family
#yum

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीकाली उड़द साबुत
  2. 1/2 कटोरीराजमा
  3. चुटकी हींग
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 स्पूनजीरा
  6. 1/2 स्पूनहल्दी पाउडर
  7. 1 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 स्पूनधनिया पाउडर
  9. 1 ग्लासदूध
  10. 1 स्पूनमलाई या क्रीम
  11. 1प्याज कटा हुआ
  12. 2टमाटर कटे हुए
  13. 1 टुकड़ाअदरक का कटा हुआ
  14. 12कलिया लहसन कटी हुई
  15. 2हरी मिर्च कटी हुई
  16. आवश्यकता अनुसारदेसी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द दाल और राजमा को रात को भिगो दें सुबह उड़द दाल और राजमा को कुकर में डाले पानी मिला हींग नमक,हल्दी मिला कर कुकर में सीटी लगाए अब प्याज़,टमाटर,अदरक,लहसन को काट ले कड़ाही में देसी घी डालकर जीरा मिक्स करें कटी हुई हरी मिर्च,अदरक,लहसन,प्याज़ को अच्छे से भून लें जब सब भून जाए तो टमाटर को भी भून ले सभी सूखे मसाले लाल मिर्च,धानिया पाउडर, मिला कर उड़द राजमा को भी मिक्स कर दे अब कुकर में दाल डाले और 1 ग्लास दूध डाल कर 2 सिटी कुकर में लगाए

  2. 2

    अब हम दाल मखनी को बाउल में डाल कर सर्व करेगे कटी धनिया से गार्निश करें 1स्पून मलाई को हल्का फेट ले और सर्व करते समय दाल के उपर डाले और गरम दल सर्व करे हमारी थाली भी तैयार है दाल को चावल, शिमला मिर्च आलू, कस्टर्ड खीर और परांठे के साथ सर्व करे हमारी वेज थाली तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes