इडली सांबर (Idli sambar recipe in hindi)

Monika Singhal
Monika Singhal @cook_23104654
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपचावल
  2. 1 कपउड़द दाल
  3. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल चावल को धोकर 6-7 घंटे के लिये भिगो दीजिये.

  2. 2

    दाल चावल से पानी निकाल कर मिक्सर में बारीक पीस लीजिये. अब बेटर को फेरमेंट होने के लिए ढँक कर रख दीजिये. 7-8 घंटे मेअच्छे से फेरमेंट हो जायेगा.

  3. 3

    अब बेटर मे नमक मिक्स कर दीजिये. इडली स्टैंड मे पानी भरकर गरम होने रख दीजिये.

  4. 4

    इडली के सांचों को तेल से ग्रीस का लीजिये. बेटर को इडली के सांचो मे भर दीजिये. 15-20 मिनट बाद टूथपिक या चाकु से चेक कीजिये. अगर टूथपिक साफ निकलता है इसका मतलब हैं इडली बन गई है. इडली को सांबर और नारियल की चटनी के साथ परोसिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monika Singhal
Monika Singhal @cook_23104654
पर

Similar Recipes