लोकी के कोफ्ते (Laukite ke kofte recipe in Hindi)

Arti Gondhiya
Arti Gondhiya @articookpad28
Pune

लोकी के कोफ्ते (Laukite ke kofte recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कोफ्ता बनाने के लिए
  2. 1लोकी
  3. 2 चम्मचबेसन
  4. 1बारीक कटा प्याज
  5. 1 कटोरीबारीक कटा धनिया
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 चम्मचचम्मम मिर्च पाउडर
  8. 1बारीक कटी मिर्च
  9. 1टुकड़ा अदरक
  10. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  11. ग्रेवी बनाने के लिए
  12. 1टमाटर
  13. 1प्याज
  14. 8-10लसुन की कली
  15. 2हरी मिर्च
  16. 1अदरक का टुकड़ा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले लोकी को साफ करके उसकी परत निकाल ले।अब उसको कदूकस करले आपके पास जो सबसे बारीक हो उस से कदूकस करे। अब कदूकस की हुई लोकी को निचोड़ के उसका पानी निकाल ले।अब उसमे सारे मसाले(प्याज, धनिया, हल्दी, मिर्च पाउडर,गरम मसाला, हरी मिर्च, अदरक, बेसन) डाले।सब मिक्स होने के बाद अगर जरूरत हो तो थोड़ा बेसन ओर डाल सकते हो। जब सारे मसाले मिल जाये फिर आखिर में नमक डालें ताकि लोकी से ओर पानी न निकले।

  2. 2

    अब एक कडाई में तेल गरम करले।जब तक तेल गरम होता है तब तक हम उसके कोफ्ते बना ले।

  3. 3

    अब धीमी आंच पे कोफ्ते को तल लें।ध्यान रहे हमे बहुत गरम तेल में नई तलना है वरना कोफ्ते बाहर से पक जाएंगे लेकिन अंदर से कच्चे रहेंगे।

  4. 4

    अब ग्रेवी तैयार करते है।उसके लिए एक मिक्सी जार मे टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, अदरक का टुकड़ा, लसुन की 5-6 कली सब को मिक्स करले।अब एक कडाई में 2 बड़ा चम्म्च तेल गरम करे।उसमे ये ग्रेवी, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डाल के उबाल लें। अब उसमे थोड़ा पानी डाल के पकने दे।

  5. 5

    जब ग्रेवी अच्छी तरह से पक जाए ओर उसमे से तेल अलग हो जाए तब उसमे कोफ्ते डाल के 2-3 मिनट तक पकने दे।अब बाउल मे निकाल ले ऊपर से धनिया और प्याज से सजा के परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arti Gondhiya
Arti Gondhiya @articookpad28
पर
Pune

Similar Recipes