मारी बिस्कुट चॉकलेट रोल (Mari biscuit chocolate roll recipe in hindi)

Raxa Bhojwani
Raxa Bhojwani @cook_23299362
Dahod

मैंने मेरी बिस्किट में से एक स्वीट डिश बनाई है और उसमें मैंने खोपरा, कोको पाउडर , शुगर डालकर स्वीट डिश बनाई है यह खाने में बहुत ही टेस्टी है।
ना आपको गैस पर पकाना है नहीं आपको ओवन यूज करना है यह जल्दी से बन जाते हैं कम सामान से और खाने में बहुत ही टेस्टी है।
#Eid2020
मेरी बिस्किट चॉकलेट रोल(नो गेस, ओवन)

मारी बिस्कुट चॉकलेट रोल (Mari biscuit chocolate roll recipe in hindi)

मैंने मेरी बिस्किट में से एक स्वीट डिश बनाई है और उसमें मैंने खोपरा, कोको पाउडर , शुगर डालकर स्वीट डिश बनाई है यह खाने में बहुत ही टेस्टी है।
ना आपको गैस पर पकाना है नहीं आपको ओवन यूज करना है यह जल्दी से बन जाते हैं कम सामान से और खाने में बहुत ही टेस्टी है।
#Eid2020
मेरी बिस्किट चॉकलेट रोल(नो गेस, ओवन)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
5व्यक्ति
  1. 18मेरी बिस्किट
  2. 3 टेबलस्पूनकोको पाउडर
  3. 3 टेबलस्पूनशुगर (स्वाद अनुसार)
  4. 10 टेबलस्पूनमिल्क
  5. 3/4 कपखोपरा
  6. 1 स्पूनवैनिला एसेंस
  7. 1 स्पूनचॉकलेट एसेंस
  8. 2 स्पून घी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    मेरी बिस्किट को पैकेट में से निकालकर उसके छोटे टुकड़े करके मिक्सर कीजार में पीस लें

  2. 2

    पिसे हुए बिस्किट के अंदर2 टेबल स्पून शुगर और कोको पाउडर ऐड करके मिक्स करें

  3. 3

    मिक्सर के अंदर 8 टेबल स्पूनमिल्क डालकर एक दो तैयार कर ले

  4. 4

    खोपरे का बुरादा लेकर उसमें 2स्पून घी, 1 टेबलस्पून शुगर,1 टीएसपी वैनिला एसेंस,1 टीएसपी चॉकलेट एसेंस, 2 टेबलस्पून मिल्क ऐड करके एक दो तैयार कर ले

  5. 5

    एक फूल शीट लेनी है उसके ऊपर ऑयल लगाकर ग्रीस कर ले

  6. 6

    सीट के ऊपर दोरखें और उसके ऊपर बटर पेपर रखे उसको बेल दे, फिर उसके ऊपर खोपरे का बुरादा रखें उसको बेल दे

  7. 7

    फिर उसके रोल करना है

  8. 8

    उसको रोल करके फ्रिजर में 2 से 3 घंटे रखने हैं

  9. 9

    दो-तीन घंटे के बाद उसको निकाल कर उसके गोल कट कर ले। मेरी बिस्किट रोल रेडी है

  10. 10

    आप उसको 15 से 20 दिन तक फ्रिजर में स्टोर करके रख सकते हो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Raxa Bhojwani
Raxa Bhojwani @cook_23299362
पर
Dahod

Similar Recipes