टेंडर कोकोनट आइस क्रीम

Rashi Jain
Rashi Jain @1rashi
Howrah
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरदूध
  2. 1 कपनारियल घिसा हुआ
  3. 1/4 कपचीनी
  4. बादाम (ऑप्शनल)
  5. पिस्ता (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध को उबाल लें और आधा होने तक पकाएं। फिर उसमें चीनी डालें, बादाम पिस्ता डाल दें।

  2. 2

    नारियल डालें और 5 मिनिट तक पकाएं, ठंडा कर के हैंड मिक्सर चलाए

  3. 3

    डब्बे में डालकर फ्रिज़ में रखें 2 घंटे बाद एक बार फिर हैंड मिक्सर चलाए। वापस 6 से 8 घंटे तक फ्रीजर में रखें। 8 घंटे बाद स्कूपर से निकाल कर परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashi Jain
Rashi Jain @1rashi
पर
Howrah

Similar Recipes