अंकुरित मूंग सलाद (Ankurit moong salad recipe in Hindi)

Monika Singhal
Monika Singhal @cook_23104654

अंकुरित मूंग सलाद (Ankurit moong salad recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप मूंग
  2. 1उबला हुआ आलू
  3. 1प्याज (ऐच्छिक)
  4. 1टमाटर
  5. 1हरी मिर्च
  6. 2 चम्मचहरा धनिया
  7. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  8. 1 चम्मचनींबू का रस
  9. 1/2 चम्मचकाला नमक स्वाद अनुसार
  10. स्वादानुसारसफेद नमक
  11. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मूंग को धोकर 2-3 घंटे के लिए भिगो दीजिये. पानी निथार् कर किसी कॉटन के कपड़े मे या छलनी मे रख दीजिये. 5-6 घंटे मे या रात भर रखना से मूंग अंकुरित हा जायेगी.

  2. 2

    एक बर्तन मे पानी उबाल ले. उबलते हुए पानी मे मूंग को डाल दीजिये. साथ हि नमक और हल्दी डाल दीजिये. नरम होने पर गैस ऑफ कर दे. मूंग का छलनी मे छा न लें.

  3. 3

    चालू, टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, धनिया सबको बारीक कट कर लीजिये.

  4. 4

    एक प्लेट मे अंकुरित मूंग डालिए. बारीक कटे हुए आलू टमाटर प्याज़ हरी मिर्च, चाट मसाला,नमक, नींबू का रस, काली मिर्च, लाल मिर्च पाउ डर डाल दीजिये. हरा धनिया डाल दीजिये. अंकुरित मूंग क नाश्ता बनकर तैयार हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monika Singhal
Monika Singhal @cook_23104654
पर

Similar Recipes