सोया कबाब (Soya Kabab recipe in Hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसोया
  2. 2आलू
  3. 100 ग्रामपनीर
  4. 1 चम्मचबेसन
  5. 1 टुकड़ालहुसन
  6. 1 टुकड़ाअदरक
  7. 1प्याज
  8. स्वादानुसारनमक
  9. स्वादानुसारलाल मिर्च
  10. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  11. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  12. स्वादानुसारकाला नमक
  13. स्वादानुसारकाली मिर्च
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सोया को भिगो कर अच्छे से धो लें और उसे उबाल लें

  2. 2

    अब आलू को उबाल लेंपनीरको धो लें

  3. 3

    अब बेसन को भून लेंलहुसन अदरक-लहसुन का पेस्ट बना लें,

  4. 4

    अब आलू, पनीर और सोया और अदरक लहसुन को मिक्स करें और सब मसाले मिक्स करें और बेसन मिक्स करें

  5. 5

    अब उसके कबाब बना लें

  6. 6

    अब उसे तवा पर तले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes