स्पाइसी सूजी इडली (Spicy suji idli recipe in Hindi)

Monika Singhal
Monika Singhal @cook_23104654
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपसूजी
  2. 1 कपदही
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2 चम्मच तेल
  5. आवश्यकता अनुसार तेल ग्रीस करने के लिए
  6. 2हरी मिर्च (तीखी वाली)
  7. 7-8करी पत्ता
  8. 1/2 चम्मच राई
  9. 1/2 चम्मचचना दाल
  10. 1/2 छोटी चम्मचउड़द दाल
  11. 1 चम्मचईनोफ्रूट नमक
  12. 2 चम्मचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी मे दही और नमक मिक्स कर दीजिये. और थोडा थोडा पानी मिक्स करके एक बेटर रेडी कृ लीजिये. आधे घंटे का लिया ढँक कर रख दीजिये.जिससे सूजी फूल जायेगी.

  2. 2

    एक पैन में तेल गरम कीजिये. राई डाल दीजीय. राई के चटकने पर चना दाल या द दाल डालकर भूनिये. अब कढ़ी पत्ता और हरी मिर्च डाल दीजिये. अब इस तड़के को सूजी के बेटर में मिला दीजिये.

  3. 3

    इडली स्टैंड में पानी भरकर गरम होने रख दीजिये

  4. 4

    इडली के सांचो को ग्रीस कर लीजिये. इडली बेटर मे ईनोडालकर एक चम्मच पानी मिला दीजिये. बेटर को मिक्स करके इडली के सांचो मे भर दीजिये. 20-25 मिनट में इडली पक जायेगी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Singhal
Monika Singhal @cook_23104654
पर

Similar Recipes