बेसन का पकौड़ा कढ़ी संग चावल (Besan ki pakodi kadhi sang chawal recipe in Hindi)

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
Jhansi

#rasoi
#bsc
बेसन कि कढ़ी और चावल को लौंग बहुत पसंद करते। हम बुंदेलखंडी कढ़ी चावल को बड़े शौक से खाते। आज मै यंहा कढ़ी कि रेसिपी शेयर कर रही।

बेसन का पकौड़ा कढ़ी संग चावल (Besan ki pakodi kadhi sang chawal recipe in Hindi)

#rasoi
#bsc
बेसन कि कढ़ी और चावल को लौंग बहुत पसंद करते। हम बुंदेलखंडी कढ़ी चावल को बड़े शौक से खाते। आज मै यंहा कढ़ी कि रेसिपी शेयर कर रही।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
2लोगो के लिए
  1. कढ़ी बनाने के लिए --
  2. 2 कपबेसन
  3. 2 कपदही या 1/2 लीटर छांछ
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 छोटा चम्मचहींग
  7. 4-5 चम्मचतेल
  8. 1/2 छोटा चम्मचमेथी दाना
  9. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  10. 1/2 छोटा चम्मचराई दाना
  11. 6-7कढीपत्ते
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. चावल बनाने के लिए --
  14. 2 कपचावल
  15. 1 चम्मचघी
  16. 1 चुटकीनमक

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    मै बेसन की पकौड़ेवाली कढ़ी बना रही इसलिए हम सबसे पहले बेसन के पकोडे बनाएंगे. एक बाउल मे बेसन लेंगे उसमे नमक और मिर्च डालकर पानी से पकोडे का थोड़ा गाढ़ा सा घोल बना लेंगे. अब गैस मे कढ़ी मे तेल डालकर गरम होने रखेंगे। और तेल गरम होने पर हम बेसन की छोटी छोटी पकोडे बना लेंगे.

  2. 2

    अब हम बचे हुए बेसन मे दही या छाछ डालकर उसको अच्छे से फेंट लेंगे।अब कढ़ाई मे 2चम्मच तेल डालकरउसमे हींग, जीरा, मेथी और कढ़ी पत्ता डालकर चटकायेंगे और फिर इसमें हल्दी पाउडरऔर लालमिर्च पाउडर डालकर बेसन और दही वाला घोल डाल देंगे (अगर दही से बना रहे तो दही मे पानी मिलाकर पतला कर लीजिये फिर बेसन मे मिलाइये.)

  3. 3

    अब हमें कढ़ाई मे घोल को लगातार तबतक चलाते रहना है ज़ब तक की उसमे उबाल ना आ जाये.. उबाल आने पर गैस को धीमा कर दें और नमक डालकर कढ़ी को पकने दें। ज़ब 10मिनट कढ़ी अच्छे से पकने लगे तब हम उसमे बेसन के बनाये हुए पकोडे डालकर 7मिनट और पका लेंगे। मेरी नानी कहती कि कढ़ी को धीमी आंच मे जितना पकाएंगे वो उतनी ही टेस्टी बनेगी..

  4. 4

    अब हमारी कढ़ी बनकर तैयार है। अब हम 2कटोरी चावल लेकर उसको अच्छे से धुलेंगे और कुकर मे पानी 1चुटकी नमक और 1चम्मच घीडालकर पकने को रखेंगे। 2सीटी आने मे गैस बंद कर दीजिये। अब ग्रग्राम चावल और कढ़ी को सर्व कीजिये लालमिर्च ले आचार के साथ। सच आपको बहुत अच्छा लगेगा.।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
पर
Jhansi

Similar Recipes