सरसों पालक मेथी बथुआ का साग (Sarson palak methi bathua ka saag recipe in hindi)

Savita Rani
Savita Rani @cook_16381245
renusagar

सरसों पालक मेथी बथुआ का साग (Sarson palak methi bathua ka saag recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामपालक
  2. 500 ग्रामसरसों
  3. 100 ग्राममेथी
  4. 100 ग्रामबथुआ
  5. 1टमाटर बड़ा
  6. 1प्याज बड़ी
  7. 15 से 20 कलीलहसुन
  8. 4 चम्मचमक्के का आटा
  9. 12-13हरी मिर्च
  10. 5-6 चम्मचदेसी घी
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पालक मेथी बथुआ सरसो को साफ करके धो ले और फिर उनको बारीक काट लें

  2. 2

    फिर कुकर में सारी कटी हुई सब्जी और हरी मिर्च को डालकर थोड़ा नमक डालें और आधा गिलास पानी डालकर चार से पांच सिटी लगा ले फिर कुकर को खोलें और साग को खुला पकाएं और लस्सी बनाने वाली रई से उसको अच्छे से घोटले

  3. 3

    अब एक कड़ाही में घी गर्म करें और उसमें बारीक कटी हुई प्याज़ डालें फिर प्याज़ ब्राउन होने पर उसमें बारीक कटा हुआ लहसुन डालें और फिर बारीक कटा टमाटर डालकर मसाले को अच्छे से भूनले फिर साग को उस में डाल दे फिर मक्के के आटे को पानी में घोलकर साग में मिला दे और साग को अच्छे से 15 मि. पका लें

  4. 4

    अब फ्राई पैन में घी गर्म करें और उसमें एक बारीक कटा टमाटर डालकर भूनें और इसको साग के ऊपर से तड़का लगाएं और थोड़ा सा देसी घी भी ऊपर से डालें आपका साग तैयार है आप इसे मक्के की रोटी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Savita Rani
Savita Rani @cook_16381245
पर
renusagar
cooking my hobby
और पढ़ें

Similar Recipes