सूखे आलू (Sukhe Aloo recipe in hindi)

Savita Rani
Savita Rani @cook_16381245
renusagar
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 min
2 सर्विंग
  1. 4आलू बड़े
  2. 7-8 लहसुन कली
  3. 3-4हरी मिर्च
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  6. 1/4 चम्मचहल्दी
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1 बड़ा चमचासरसों का तेल
  10. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  11. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 min
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबाल लें फिर उनको छीलकर मोटा मोटा काट ले अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें बारीक कटा लहसुन डालें और जीरा डालकर उसको भून ले फिर उसमें हरी मिर्च डालें और आलू डालकर फ्राई करें जब आलू थोड़े हल्के से ब्राउन हो जाए तब उसमें सूखे मसाले डाले हल्दी नमक गरम मसाला धनिया पाउडर लाल मिर्च और उसको अच्छे से 5 से 10 मिनट के लिए मसाले के साथ भूनले आपके सूखे आलू बनकर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Savita Rani
Savita Rani @cook_16381245
पर
renusagar
cooking my hobby
और पढ़ें

Similar Recipes