सोयावड़ी मंचूरियन (Soyavadi manchurian recipe in Hindi)

Jyoti Adwani
Jyoti Adwani @cook_11968800
Adipur (Kutchh)

#child
सोयावड़ी में बहोत ही प्रोटीन होता है। बहोत बच्चे सोयावड़ी की सब्जी पसंद नही करते तो उनके लिए ये सोयावड़ी मंचूरियन बहोत ही डिश है।

सोयावड़ी मंचूरियन (Soyavadi manchurian recipe in Hindi)

#child
सोयावड़ी में बहोत ही प्रोटीन होता है। बहोत बच्चे सोयावड़ी की सब्जी पसंद नही करते तो उनके लिए ये सोयावड़ी मंचूरियन बहोत ही डिश है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 बाउल सोयावड़ी उबली हुई
  2. 1 चम्मच मैदा
  3. 1 चम्मच कॉर्नफ्लोर
  4. 1/2 कपदही
  5. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1प्याज
  7. 1/2शिमला मिर्च
  8. 1 चम्मच सोयासोस
  9. 1 चम्मच टोमेटो सॉस
  10. 1 चम्मच ग्रीन चिली सॉस
  11. 1 चम्मच लहसुन अदरक की पेस्ट
  12. आवश्यकतानुसार तेल
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 चम्मच सफेद तिल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उबली हुई सोयावड़ी में मैदा,दही,नमक,लाल मिर्च डालकर आधे घंटे तक मेरिनेट करने रखे।

  2. 2

    अब उसको आधे घंटे के बाद गरम तेल में तले।

  3. 3

    पेन में 2चम्मचतेल गरम करे और प्याज,लहसुन अदरक की पेस्ट और शिमला मिर्च डालकर तेज आंच पर भुने।

  4. 4

    अब उसमें सब सॉस डाले और कॉर्नफ्लोर की स्लरी डाले।

  5. 5

    अब सोयावड़ी डालकर अच्छसे मिक्स करें और सफेद तिल भी डाले फिर गरम गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Adwani
Jyoti Adwani @cook_11968800
पर
Adipur (Kutchh)

Similar Recipes