दाल बाटी (Dal baati recipe in Hindi)

Saumya Badhai
Saumya Badhai @cook_25190978
पुणे

#loyalchef
#ebook2020
#state1
घर की बाटी यानी हमारी दाल बाटी
थोड़ी सी कुरकुरी थोड़ी सी तीखी लो आ गयी राजसथान की हमारे घर डाल बाटी,

दाल बाटी (Dal baati recipe in Hindi)

#loyalchef
#ebook2020
#state1
घर की बाटी यानी हमारी दाल बाटी
थोड़ी सी कुरकुरी थोड़ी सी तीखी लो आ गयी राजसथान की हमारे घर डाल बाटी,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे 30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 3 कटोरीगेहूँ का आटा
  2. 3 चम्मचघी
  3. 1 गिलास पानी
  4. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1 कटोरीचाने की दाल
  6. 1 कटोरी मूंग की छिलके वाली दाल
  7. 2टमाटर बरिख काटा हुआ
  8. 2प्याज बरिख काटा हुआ
  9. 1 चम्मच लहसुन अदरक का पेस्ट
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1 कटोरीधानिया
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/2 चम्मचहल्दी
  15. 3 बड़े चम्मचखाने का तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटे 30 मिनट
  1. 1

    पहले आप 1 कटोरी चने की दाल, 1 कटोरी मूंग की दाल को कुकर में डाले फिर उसमें नमक और हल्दी डाल कर के सिटी ले

  2. 2

    उसके बाद आप एक बर्तन में 3 कटोरी गेहूं का आटा,आधाचम्मचबेकिंग सोडा और 3 चम्मच घी डाल कर मोयन करे फिर आप इसे कड़ा सं ले और इसके गोल पेडे बना ले और इसे बाटी के कुकर में रख दे और पकाते रहे जब तक कि ये पके न धीमी आंच में

  3. 3

    फिर कड़ाई में 3चम्मचतेल डाले और उसमें लहसुन आदर का पेस्ट डाले, और उसमें बरिख कटा हुआ प्याज़ और टमाटर डाले नमक,मीर्च,हल्दी,गरम मसाला डाले

  4. 4

    फिर उसे अच्छे से पकाये और फिर उसमें दाल डाले और जब पाक जये तो फिर उसमें कटी हुई धनिया डाले

  5. 5

    अब आपकी डाल बाटी तैयार हो चुकी हैं और इसे राजेस्तानी तारीके से बेठ कर खए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Saumya Badhai
Saumya Badhai @cook_25190978
पर
पुणे
आप सभी का खने दुनिया मे स्वगात ह
और पढ़ें

Similar Recipes