साबूदाना खिचड़ी (Sabudana khichdi recipe in Hindi)

savi bharati
savi bharati @cook_14035985

#sawan
सबका पसंदीदा नाश्ता और साबूदाना अगर भिगोया हुआ है तो १०/१५ मिनिट में बन जाता है।

साबूदाना खिचड़ी (Sabudana khichdi recipe in Hindi)

#sawan
सबका पसंदीदा नाश्ता और साबूदाना अगर भिगोया हुआ है तो १०/१५ मिनिट में बन जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनिट
२ लोगो के लिये
  1. 1 कपसाबूदाना
  2. 1/2 कपमूंगफली के दाने
  3. 2उबले आलू
  4. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  5. 1/2 चम्मचशक्कर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती
  8. 1 छोटा चम्मच जीरा
  9. 1 चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

१५ मिनिट
  1. 1

    साबूदाना ५/६ घंटे पानी में भिगो दे।पानी उतनाही रखे जितना साबूदाना डूब जाए।

  2. 2

    मूंगफली के दाने भून कर पाउडर बना लें।आलू को उबाल लें।

  3. 3

    भिगोए हुए साबूदाना में शक्कर,नमक,मूंगफली पाउडर डाल दें।

  4. 4

    कढ़ाई में तेल या घी डालकर जीरा होने दे ।फिर पोटैटो डाले फिर साबूदाना डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  5. 5

    पांच मिनिट ढक्कन रखकर स्टीम पर होने दे।बीच बीच में हिलाते रहे।ऊपर से धनिया पत्ती काटकर सजाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
savi bharati
savi bharati @cook_14035985
पर

Similar Recipes