दाल मक्खनी (dal makhani recipe in Hindi)

Pooja Manish Panwar
Pooja Manish Panwar @cook_20076967

इस तरीके से मेने पहली बार बनाई है ।सच मे ये बहुत स्वादिष्ट बनी हैं ।

दाल मक्खनी (dal makhani recipe in Hindi)

इस तरीके से मेने पहली बार बनाई है ।सच मे ये बहुत स्वादिष्ट बनी हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250ग्राम साबुत उडद,10gm राजमा
  2. 2प्याज,
  3. 6लहसुन
  4. 2 ,हरी मिर्च
  5. 3टमाटर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  8. 1/4 चम्मचहल्दी
  9. 2 चम्मचपिसा धनिया
  10. आवश्यकतानुसारघी
  11. आवश्यकतानुसार,सरसो तेल
  12. 1/4चम्मचजीरा
  13. 1छोटा गिलासदूध
  14. 2 चम्मचमलाई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल राजमा को 7 घंटे भिगो दे फिर कूकर मे 3सीटी मे पकाए ।अब प्याज,लहसुन,मिर्च को काट ले,और टमाटर को भी काटे।

  2. 2

    अब घी,तेल दोनो को कड़ाई मे दाल कर गरम करे अब इसमे जीरा,प्याज,लहसुन,हरी मिर्च को भुने अब टमाटर को भुने और ठंडा कर पिस ले।

  3. 3

    अब मिश्रण को कड़ाई मे डाल कर सबी मसाले डाल दें ।और इसे अच्छे से तेल आने तक भुनेऔर 1छोटी गिलास दूध डाले और पकये ।ईसेदाल के कूकर मे डाल दें और पकये ।जब ये पक जाये तब इसमे 2चम्मच मिलाई फेट कर डाल दे।दाल म्क्खनी तैयार हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Manish Panwar
Pooja Manish Panwar @cook_20076967
पर

Similar Recipes