गुजराती कढ़ी (gujarati kadhi recipe in Hindi)

Arti Gondhiya
Arti Gondhiya @articookpad28
Pune
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 लोग
  1. 1बाउल दही
  2. 1 चम्मचबेसन का आटा
  3. 1/2 चम्मचगुड़
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 8-10कड़ी पत्ता
  7. 2लौंग
  8. 1टुकड़ा दालचीनी
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2 चम्मचदेसी घी
  11. 1/4 कटोरीबारीक कटा धनिया

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दही में पानी और बेसन मिला के पतला घोल बनाले।

  2. 2

    अब अदरक, मिर्च और कड़ी पत्ता को थोड़ा सा कूट ले। अब उसे कढ़ी में मिक्स करले। उसमे गुड़, नमक डाल के गॅस पे रख दे और 2 से 5 मिनट तक पकने दे।

  3. 3

    अब तड़का लगाने के लिए 2 चम्मच घी गरम करे। घी गरम होते ही उसमे लौंग, दालचीनी, जीरा को चटकने दे। जैसे ही जीरा थोड़ा सा ब्राउन हो जाये तो तड़के को कढ़ी में मिला दे।

  4. 4

    जैसे ही कढ़ी में उबाल आ जाए तो उसमे बारीक कटा धनिया डाले और गरम गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti Gondhiya
Arti Gondhiya @articookpad28
पर
Pune

Similar Recipes