कद्दू हलवा (Kaddu halwa recipe in hindi)

Pooja Manish Panwar
Pooja Manish Panwar @cook_20076967
शेयर कीजिए

सामग्री

45min
10लोगों के लिए
  1. 1 किलोकद्दू
  2. 2 चम्मचघी
  3. 1कटोरीबूरा/चीनी
  4. 1 चम्मचहरी इलायची
  5. 10बादाम
  6. खोया बनाने के लिये
  7. 1 कटोरीमिल्क पॉवदर
  8. 1/2 गिलासदूध
  9. 2 चम्मचमिलाई
  10. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

45min
  1. 1

    कद्दू को धो कर घीस के ।अब कढाई मे घी गर्म कर इसे पानी सूखने तक भुने ।

  2. 2

    अब इसमे बुरा / चीनीडाले अब जो पानी हो उसे भी सुखले और चलाते रहे ।अब दुसरी गैस पर एक बर्तन मे खोया की सबी सामग्री मिलाए और जब तक मीडियम गैस परजब तक पकये तब ये गाढ़ा हो ।

  3. 3

    अबकद्दू का पानी सुख जाये तब इसमे एलाईची पॉवदर मिक्स करे और खोया डाल दे और बादाम डाले और मिक्स कर दे।

  4. 4

    अच्छे से चलाकर मिक्स करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Manish Panwar
Pooja Manish Panwar @cook_20076967
पर

Similar Recipes