फ्रूट्स चाट (fruits chaat recipe in Hindi)

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
Jhansi

#shaam
"ज़ब छोटी छोटी भूख सताये तब कुछ हेल्थी हो जाये।"शाम को भूख लगने पर मै अपने घर मे सभी को ज्यादातर फ्रूट्सचाट या फ्रूट्स ही देती क्युकि ये हेल्थी नास्ता होता और इससे छोटी मोटी भूख भी भाग जाती.।ये हैल्थी चाट बनाने के लिए मैंने फ्रूट्स और चाट मसाला, काली मिर्च का यूज़ किया है। ये झटपट बन भी जाती।

फ्रूट्स चाट (fruits chaat recipe in Hindi)

#shaam
"ज़ब छोटी छोटी भूख सताये तब कुछ हेल्थी हो जाये।"शाम को भूख लगने पर मै अपने घर मे सभी को ज्यादातर फ्रूट्सचाट या फ्रूट्स ही देती क्युकि ये हेल्थी नास्ता होता और इससे छोटी मोटी भूख भी भाग जाती.।ये हैल्थी चाट बनाने के लिए मैंने फ्रूट्स और चाट मसाला, काली मिर्च का यूज़ किया है। ये झटपट बन भी जाती।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
2-3लोगो के लिए
  1. 2केले
  2. 1सेब
  3. 1नाशपाती
  4. 2 कटोरीपपीता कटा हुआ
  5. 1अनार
  6. 1 कटोरीकटा हुआ अनानास
  7. 1/4 चम्मचनमक
  8. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    फ्रूट्स चाट बनाने के लिए हम सभी फ्रूट्स को अच्छे से पानी से धो लेंगे।

  2. 2

    अनार को छीलकर उसके दाने निकाल लेंगे। केके को काट लेंगे। सेब को भी काट लेंगे।

  3. 3

    पपीता, अन्नानास, और नाशपाती को भी बारीक़ पीस मे काट लेंगे। नमक, कालीमिर्च, चाटमसाला को मिलाकर एक कटोरी मे रख लेंगे।

  4. 4

    सभी फलों को काटकर एक बड़े बाउल मे डाल लेंगे और उसमें ये चाट मसाला, नमक और काली मिर्च वाला मिक्सचर डालकर मिला लेंगे। लीजिये हमारा हैल्थी नास्ता तैयार है।इसको सभी को प्लेट मे लगाकर सर्व कीजिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
पर
Jhansi

Similar Recipes