ब्रेड पिज़्ज़ा (Bread Pizza Recipe in Hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#shaam
शाम के छोटी छोटी भूख के लिए मैंने आज ब्रेड पिज़्ज़ा बनाए है।🍕🍕 ब्रेड पिज़्ज़ा बच्चों को भी बहुत पसंद आती है और झट पट से बनकर तैयार भी हो जाती है। आप भी इस रेसीपी को ट्राई कीजिए और अपने बच्चों को खुश कीजिए।

ब्रेड पिज़्ज़ा (Bread Pizza Recipe in Hindi)

#shaam
शाम के छोटी छोटी भूख के लिए मैंने आज ब्रेड पिज़्ज़ा बनाए है।🍕🍕 ब्रेड पिज़्ज़ा बच्चों को भी बहुत पसंद आती है और झट पट से बनकर तैयार भी हो जाती है। आप भी इस रेसीपी को ट्राई कीजिए और अपने बच्चों को खुश कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनट
४ लोगों के लिए
  1. 8पीस ब्रेड
  2. आवश्यकतानुसार कद्दूकस किया हुआ चीज़
  3. 1बड़ा प्याज
  4. 1बड़ा टमाटर
  5. 1कैप्सिकम
  6. 5,6 चम्मचस्वीटकॉर्न
  7. 4 चम्मचपिज्ज़ा सॉस
  8. 1 चुटकीनमक
  9. 1 चुटकीकाली मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचओरिगैनो
  11. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  12. 1 चम्मचबटर

कुकिंग निर्देश

३५ मिनट
  1. 1

    👉 ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने के लिए-

  2. 2

    👉 सबसे पहले जरूरत के सारे सामग्री को जुटा लीजिए। 👉 प्याज,टमाटर और कैप्सिकम को बारीक काट कर तैयार कर लीजिए।

  3. 3

    👉 अब कटी सब्जियों में स्वीटकॉर्न,नमक, काली मिर्च और थोड़ा कद्दूकसचीज़ डालकर मिक्स करें।

  4. 4

    👉अब ब्रेड पर पिज़्ज़ा सॉस लगाए फिर उसके ऊपर मिक्स किए हुए टॉपिंग को डाले और फैला लेे। 👉 अब ऊपर से कद्दूकस किया चीज़ डाले और उसके ऊपर से चिली फ्लेक्सऔर ओरिगैनो छिरक दे।

  5. 5

    👉 अब गैस पर तवा रखे फिर १/२ चम्मच बटर डालकर ब्रेड को रखकर ढक दीजिए और धीमी आंच पर ५ मिनट के लिए चीज़ पिघलने तक पकने के लिए रख दीजिए।

  6. 6

    👉 बस अब ढक्कन हटाए और अगर चीज़ पिघल जाए तो ब्रेड पिज़्ज़ा बनकर तैयार है। 👉 अब एक प्लेट में निकाले और गरमा गरम सबको परोसे।

  7. 7

    👉 तैयार है ब्रेड पिज़्ज़ा शाम की छोटी छोटी भूख के लिए।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

Similar Recipes