लौकी की बर्फी (lauki ki barfi recipe in Hindi)

Rachna Bhandge
Rachna Bhandge @cook_20860090
Chandigarh

#Navratri2020
नवरात्र में माता की पुजा की जाती है और हम सब बहुत अछे अछे भोग प्रशाद बनाते है और आज मैंने बहुत हेल्थी लौकी की बर्फी बनाई है तो आइए आज देखे बर्फी कैसे बनाये

लौकी की बर्फी (lauki ki barfi recipe in Hindi)

#Navratri2020
नवरात्र में माता की पुजा की जाती है और हम सब बहुत अछे अछे भोग प्रशाद बनाते है और आज मैंने बहुत हेल्थी लौकी की बर्फी बनाई है तो आइए आज देखे बर्फी कैसे बनाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 घंटे
6 लोगों के लिए
  1. 1 किलोलौकी
  2. 1 किलोदूध
  3. 200 ग्राममलाई
  4. 100 ग्रामदूध पाउडर
  5. 50 ग्रामचीनी
  6. 4 छोटी चम्मचघी
  7. 5-6हरी इलायची
  8. 10-12बादाम

कुकिंग निर्देश

4 घंटे
  1. 1

    सबसे पहले लौकी को छीलकर कद्दूकस कर ले और बीच का बीज निकाल दे

  2. 2

    अब एक पैन में घी डाल कर किसा हुआ लौकी डाले और 1 मिनट भुने और 3 मिनट ढंक कर पकाये फिर दूध और मलाई डालकर पकने दे धीमी आंच पर

  3. 3

    अब दूध पाउडर और चीनी निकाल ले और जब दूध आधा रह जाये तब उसमे चीनी डालकर मिला ले

  4. 4

    अब दूध के पूरा सूखने तक पकाये फिर दूध पाउडर डालकर अछे से मिलाये और बादाम को पतला पतला काट ले

  5. 5

    अब मिश्रण को पैन की तली छोड़ते तक अछे से पकाये और तब तक एक बर्तन में हल्का घी लगा कर ग्रीस कर ले और फिर मिश्रण को अछे से फैला ले और ऊपर से कटे बादाम डालकर दबा दे और ठंडा होने के लिए रख दे

  6. 6

    1 घंटे बाद बर्फी जमकर तैयार है आप अपनी पसंद के आकार में काट ले और खाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rachna Bhandge
Rachna Bhandge @cook_20860090
पर
Chandigarh

Similar Recipes