पालक समा कटलेट (palak sama cutlet recipe in Hindi)

Lata Nawani Malasi
Lata Nawani Malasi @lata1973
Delhi

#navratri2020 पालक और समा के चावल को मिलाकर बनाए ये कटलेट हैल्थी और स्वादिष्ट है बर्त मे खाने के लिए कुछ हट के है।

पालक समा कटलेट (palak sama cutlet recipe in Hindi)

#navratri2020 पालक और समा के चावल को मिलाकर बनाए ये कटलेट हैल्थी और स्वादिष्ट है बर्त मे खाने के लिए कुछ हट के है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२ लोग
  1. 1 कटोरीकटा पालक
  2. 1 कटोरीसमा के चावल भिगोए हुए
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  4. 1/2 चम्मचसेंधा नमक
  5. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  6. 1/2 चम्मचकालीमिर्च
  7. 2 चम्मचतेल/घी

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    समा के चावल भिगो कर पीस ले और घोल बना ले।

  2. 2

    पालक बारीक काट ले,गैस में कड़ाई गरम करे ।एक चम्मच तेल डाले।

  3. 3

    उसमें जीरा डाले और चावल का घोल डाल कर चलाते रहे। साथ ही कटा पालक और बाकी मसाले भी मिला ले।ये अब गूथे हुए आटे जैसा हो जाएगा।

  4. 4
  5. 5

    अब इनको टीक्की के तरह तवै पर काम आंच में शेक ले। चटनी या दही के साथ खाए।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lata Nawani Malasi
पर
Delhi
खाना बनाना मेरा शौक है जब अच्छा खाना खिलाकर सबके चेहरे में जो खुशी दिखती है उससे मुझे बहुत ख़ुशी मिलती है
और पढ़ें

Similar Recipes