सूजी की हेल्दी खीर

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#Gharelu
सूजी से बने पकवान अगर आपको बहुत पसंद हैं तो निसंदेह सूजी की यह हेल्दी खीर आपको बहुत पसंद आने वाली हैं .यह मिनटों में बन जाती हैं और खाने में भी स्वादिष्ट होती हैं .यह खीर मैंने #सोनल #मैम की रेसिपी से प्रेरित होकर बनाई हैं .
इसे नियमित रूप से खाने वाले कई तरह की बीमारियों से बचे रहते हैं. सूजी दिल और गुर्दे की कार्य क्षमता को बढ़ाती हैं और इसके साथ ही यह मांसपेशियों को सुचारू रूप से कार्य करने में भी मदद भी करती है. सूजी में आयरन की मात्रा भरपूर होती है और इसे खाने से एनीमिया रोग होने की संभावना नहीं रहती हैं .

सूजी की हेल्दी खीर

#Gharelu
सूजी से बने पकवान अगर आपको बहुत पसंद हैं तो निसंदेह सूजी की यह हेल्दी खीर आपको बहुत पसंद आने वाली हैं .यह मिनटों में बन जाती हैं और खाने में भी स्वादिष्ट होती हैं .यह खीर मैंने #सोनल #मैम की रेसिपी से प्रेरित होकर बनाई हैं .
इसे नियमित रूप से खाने वाले कई तरह की बीमारियों से बचे रहते हैं. सूजी दिल और गुर्दे की कार्य क्षमता को बढ़ाती हैं और इसके साथ ही यह मांसपेशियों को सुचारू रूप से कार्य करने में भी मदद भी करती है. सूजी में आयरन की मात्रा भरपूर होती है और इसे खाने से एनीमिया रोग होने की संभावना नहीं रहती हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5-6 मिनट
3 सर्विंग
  1. 3 चम्मचसूजी
  2. 500ml दूध (1/2 लीटर)
  3. 1 चम्मचघी
  4. 3 चम्मचचीनी या स्वाद के अनुसार
  5. 1/3 चम्मचहरी इलायची पावडर
  6. 1 चम्मचचिरौंजी या दूसरे मेवे

कुकिंग निर्देश

5-6 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम पैन में घी डालकर गर्म करें और सूजी को 1-2 मिनट तक चलाते हुए भून लें.

  2. 2

    अब सूजी में दूध डालें और चलाते हुए मिलाएं.दूध डालने के कुछ ही देर बार खीर गाढ़ी होने लगती हैं.

  3. 3

    खीर में स्वाद के अनुसार चीनी और इलायची पावडर मिलाएं. अब चिरौंजी भी डालकर मिला दे.चिरौंजी के स्थान पर आप कोई दूसरा मेवा भी डाल सकते हैं.

  4. 4

    हल्की गाढ़ी होते ही की गैस को ऑफ कर दें.गरमा- गरम सूजी की हेल्दी खीर तैयार हैं

  5. 5

    तैयार खीर को सर्व करें.यह खीर मिनटों में तैयार हो जाती हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes