भेल चना चाट (bhel chana chaat recipe in Hindi)

Neelu Raghuwanshi
Neelu Raghuwanshi @cook_25647438
Vidhisha
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
2लोगो
  1. 1 कटोरीचना उबले
  2. 1/4 कटोरीमटर उबले हुए
  3. 1 कटोरीमुरमुरे
  4. 1प्याज बारीक कटी हुई
  5. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  6. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1 चुटकीहींग
  10. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. 1/4 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 चम्मचचाट मसाला पाउडर
  15. 1 चम्मच नींबूका रस
  16. 1/4 चम्मचशुगर पाउडर
  17. 1 चम्मचसॉस
  18. 1 चम्मचटमाटर चटनी
  19. 1/4 चम्मचकाला नमक
  20. आवश्यकतानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    सर्वप्रथम हम रात भर चना और मटर को पानी से धोकर भिगो कर रख देंगे और जब हम इसे बनाएंगे तब हम कुकर में 5-7 सीटी लेंगे और फिर गैस को बंद कर देंगे और फिर छलनी में डालकर इनका सारा पानी निकाल देंगे!

  2. 2

    और अब हम प्याज़ टमाटर हरी मिर्च हरा धनिया को धोकर बारीक काट लेंगे और हमारी आवश्यक सारी सामग्री मसाला इकट्ठा कर लेंगे!

  3. 3

    अब हम गैस पर कढ़ाई रखेंगे उसमें हम तेल डालेंगे जब हमारा तेल गर्म हो जाएगा तो हम उस में जीरा और हींग डालेंगे और अच्छे से चटकने लगेंगे तब हम इसमें लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर हल्दी पाउडर अमचूर पाउडर गरम मसाला चाट मसाला का जो हमने पेस्ट बनाया था वह डालेंगे अब हमारा मसाला भुन गया होगा तब हम इसमें चना और मटर को डाल देंगे और 5 मिनट तक अच्छे से मीडियम फ्लेम पर भूनेगें!

  4. 4
  5. 5

    अब हम इसमें मुरमुरे डालेंगे और 1 मिनट तक दोनों को अच्छे से मिलाते हुए भूनेगे और अब हम इसमें नमक डाल देंगे!

  6. 6

    अब हम गैस को बंद कर देंगे और हम इसे एक बर्तन में निकाल कर थोड़ा ठंडा होने देंगे!

  7. 7

    अब हम चाट में कटी हुई प्याज़ टमाटर डालकर चम्मच से अच्छे से मिक्स करेंगे और अब हम इसमें चाट मसाला काला नमक सॉस टमाटर की चटनी और हरी मिर्च हरा धनिया और नमकीन डाल कर अच्छे से मिलाएंगे और नींबू का रस और शुगर डाल देंगे और चम्मच से अच्छे से मिक्स करेंगे!

  8. 8

    और अब हम ऊपर से हरी मिर्च और हरी धनिया डालकर भेल चाट मसाला की अच्छे से गार्निश करेंगे!

  9. 9

    अब हम इसे सर्व करेंगे!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelu Raghuwanshi
Neelu Raghuwanshi @cook_25647438
पर
Vidhisha

कमैंट्स

Similar Recipes