चीज़ी वेज स्प्रिंग रोल (cheesy veg spring roll recipe in Hindi)

Deepa Gad
Deepa Gad @cook_19334649

#sf
#winterspecial
आजकल lockdown समय में बाहर का खाना बिलकुल बंद हुआ तो सब चिजे घर पर बनाकर घरवालों को खिलानी पडी। उसमे एक चिझी वेज स्प्रिंग रोल घर पर बनाने की कोशीष में कामयाबी मिली तो बहुत ही खुशी हुई। तो आप भी बनाके देख लिजीए ये रेसिपी.

चीज़ी वेज स्प्रिंग रोल (cheesy veg spring roll recipe in Hindi)

#sf
#winterspecial
आजकल lockdown समय में बाहर का खाना बिलकुल बंद हुआ तो सब चिजे घर पर बनाकर घरवालों को खिलानी पडी। उसमे एक चिझी वेज स्प्रिंग रोल घर पर बनाने की कोशीष में कामयाबी मिली तो बहुत ही खुशी हुई। तो आप भी बनाके देख लिजीए ये रेसिपी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
४ लोग
  1. रोल शीट बनाने के लिये:
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/4 कपकॉर्नफ्लोर
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 4 चम्मचतेल
  6. आवश्यकतानुसारपानी
  7. स्टफिंग बनाने के लिये :
  8. 1शिमला मिर्च
  9. 1गाजर
  10. 1 कटोरीगोभी
  11. 6-7लहसुन कली
  12. 3हरी मिर्च
  13. 1प्याज
  14. 2 चम्मचसोया सॉस
  15. 1 चम्मचचिली सॉस
  16. 1 चम्मचटोमॅटो सॉस
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसारचीज़
  19. पेस्ट बनाने के लिये :
  20. 2 चम्मचमैदा
  21. 2 चम्मचपानी
  22. आवश्यकतानुसारतलने के लिये तेल

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    रोल शीट बनाने के लिये : एक कटोरी मे मैदा, कॉर्नफ्लोर, नमक, तेल और पानी थोडा थोडा करके डाले। आटा गुंथ ले और ढककर रखे। आटे के गोले बनाकर छोटी रोटी बेल ले। ऐसें सभी गोले की छोटी रोटी बना ले। एक रोटी लेकर उपर तेल लगा ले उपर से सूखा मैदा छिडककर दुसरी रोटी रखे इसतरह तिसरी रोटी रखकर ऊस तिनो रोटी को अच्छी तरह से मैदा कोट करके बडी पतली रोटी बेले।

  2. 2

    गॅसपर तवा गरम करे। रोटी को ३० सेकंड के लिये दोनो बाजूसे गरम करे। डिश मे निकाले और गरम रहते ही एकेक रोटी अलग करे इसतरह तीन रोल शीट बनेगी। ऐसें ही दुसरे गोले की भी शीट बना ले। इसतरह सभी रोल शीट बना ले। (शीट बनाने का दुसरा तरीका ऐसें की एकेक गोला लेके एकदम पतली रोटी बेले। और एकेक करके तवे पर गर्म करे।)

  3. 3

    शिमला मिर्च, गाजर, गोभी पतले लंबे लंबे काट ले। लहसुन एकदम बारीक कट ले। पॅन मे तेल डालकर लहसुन दालकर ब्राउन होने तक पकाये बाद मे सब सब्जी एकेक करके डाले। ज्यादा पकाये नही थोडा करकरी रहने तक ही पकाये।

  4. 4

    अब सोया सॉस, चिली सॉस, टोमॅटो सॉस डाले। नमक कम मात्रा मी डाले क्योंकी सभी सॉस में नमक की मात्रा रहती है। अब तयार है स्टफिंग. एक रोल शीट लेके उसमे स्टफिंग भरके उपर से चीज़ कद्दूकस करके डाले।

  5. 5

    पहले दाये और बाए बाजूसे फोल्ड करे। अब नीचे से फोल्ड करते उपरसे मैदे का घोल लगाकर चिपकाये। इसतरह से सभी रोल बना ले। गॅसपर तेल गरम करके उसमे रोल डाले और ब्राउन होने तक तल ले।

  6. 6

    गरमागरम चीज़ वेज स्प्रिंग रोल शेजवान चटणी या टोमॅटो सॉस के साथ सर्व्ह करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepa Gad
Deepa Gad @cook_19334649
पर

Similar Recipes