खस्ता पुदीना मठरी (khasta pudina mathri recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#jan1
मठरी और चाय का जोड़ लाजबाब होता है, गर्मागर्म चाय और खस्ता मठरी हो तो मजा आ जाता है. सुबह का नाश्ता हो या शाम की छोटी भूख, या सफर का रास्ता, मठरी हर जगह काम आती है.

खस्ता पुदीना मठरी (khasta pudina mathri recipe in Hindi)

#jan1
मठरी और चाय का जोड़ लाजबाब होता है, गर्मागर्म चाय और खस्ता मठरी हो तो मजा आ जाता है. सुबह का नाश्ता हो या शाम की छोटी भूख, या सफर का रास्ता, मठरी हर जगह काम आती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
8-10सर्विंग
  1. 1+1/2कप मैदा
  2. 3-4 चम्मचतेल मोयन के लिए
  3. 1 चम्मचपुदीना की सूखी पत्तियाँ क्रश की हुई
  4. 1 चम्मचअजवाइन
  5. स्वादानुसारनमक
  6. पेस्ट बनाने के लिए
  7. 2 चम्मचमैदा
  8. 2 चम्मचतेल
  9. आवश्यकतानुसारपानी
  10. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    मैदा मे पुदीना की पत्तियाँ, नमक और अजवाइन हाथ से क्रश करके मिला लें।

  2. 2

    अब इसमें मोयन का तेल डालें और अच्छे से मिला लें ।

  3. 3

    अब पानी मिलाकर कड़ा आटा गूंध लें और कुछ देर के लिए रख दे.2टेबल स्पून मैदा मे तेल मिलाकर पेस्ट बना लें ।

  4. 4

    अब आटे से छोटी लोइयां बना लें और कद्दूकस पर रखकर बेलन से थोड़ा बेल लें.

  5. 5

    कुछ मठरी इस प्रकार बना लें ।

  6. 6

    अब शेष आटे को सामान भागों मे बाटें और उनको पतला बेल लें.

  7. 7

    एक पूरी पर मैदा तेल का पेस्ट लगाएं, इस को आधा फोल्ड कर लें । इस पर पेस्ट लगाएं और फिर फोल्ड कर लें.

  8. 8

    इसको बेल लें. हमें बहुत पतला या मोटा नहीं बेलना है. इसको छोटे टुकड़ों मे काट लें.

  9. 9

    कड़ाही मे तेल गर्म करें और मध्यम आंच पर थोड़ी थोड़ी मठरी पान मे डालें और सुनहरी क्रिस्पी होने तक तल लें.

  10. 10

    तली हुई मठरियों को निकाल लें और ठंडा हो जाने पर एयर टाइट डिब्बे मे भरकर रखें.

  11. 11

    गर्मागर्म चाय के साथ खस्ता पुदीना मठरी का आनंद लें ।

  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes