आलू पालक(Aloo palak recipe in Hindi)

monika dagariya
monika dagariya @cook_24412782
udaipur

पालक पनीर तो सभी बनाते हैं पर अगर कभी घर में पनीर न हो और आप पालक की सब्ज़ी खाना चाहते हैं तो उसे आलू के साथ भी बना सकते हैं
#hara

आलू पालक(Aloo palak recipe in Hindi)

पालक पनीर तो सभी बनाते हैं पर अगर कभी घर में पनीर न हो और आप पालक की सब्ज़ी खाना चाहते हैं तो उसे आलू के साथ भी बना सकते हैं
#hara

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मीनट
चार लोगों के लिए
  1. 250- ग्राम पालक
  2. 3- प्याज़
  3. 8-10- लहसुन की कलियां
  4. 2- हरी मिर्च बड़े बड़े टुकड़ों में
  5. आवश्यकतानुसारपानी
  6. 1 बड़ा चम्मचतेल
  7. चुटकीभरहींग
  8. 1 चम्मचज़ीरा
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचसूखा धनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  13. 5उबले हुए आलू कटे हुए
  14. 1 चम्मचमलाई
  15. 3टमाटर

कुकिंग निर्देश

25 मीनट
  1. 1

    सबसे पहले पालक को 2-3 बार अच्छे से एक बर्तन में पानी भरकर साफ़ पानी से धो लेंगे फिर हम कढ़ाई लेंगे उसमें पालक डालेंगे प्याज़ को बड़े बड़े टुकड़ों में काटकर डाल देंगे हरी मिर्च के टुकड़े और लहसुन की कलियां डालकर पालक के डूबने जितना पानी भरकर उसे उबाल लेंगे पाँच से10 मिनट के लिए । अब हम टमाटर का भी पेस्ट बना लेंगे ।इसके बाद हम पालक को ठंडा होने पर मिक्सर ग्राइंडर में डालकर इसका एक पेस्ट बना लेंगे

  2. 2

    अब हम एक कढ़ाई लेंगे उसमें तेल डालकर उसमें ज़ीरा डालेंगे और जब जीरा चटक जाए तब हम उसमें टमाटर की प्यूरी डालेंगे और उसमें बाक़ी के सारे सूखे मसाले डाल देंगे और उन्हें अच्छे से भुन लेंगे अब हम इसमें पालक की प्यूरी डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे । अब हम इसमें आलू डालकर मिक्स कर देंगे ।

  3. 3

    जब सब्ज़ी में उबाल आ जाए तब हम इसमें मलाई डालकर मिक्स करेंगे और इसे और 1 मिनट के लिए उबाल लेंगे और गैस बंद कर देंगे तो यह हमारी आलू पालक की सब्ज़ी बनकर तैयार है। आशा करती हूँ आपको मेरी यह रेसिपी पसंद आए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
monika dagariya
monika dagariya @cook_24412782
पर
udaipur

कमैंट्स

Similar Recipes