टमाटर सूप (Tamatar soup recipe in hindi)

Preeti Srivastava
Preeti Srivastava @shubh2009
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 4कटे लाल टमाटर
  2. 4कली लहसुन
  3. 1हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मचकाला नमक
  5. 1/2 चम्मचभूना जीरा
  6. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचमक्खन
  8. 1 चम्मचदेशी घी
  9. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर को साफ करके छोटे छोटे पीस मे काट लें।उसमे हरी मिर्च और लहसुन भी काट लें।एक टुकडा़ अदरक भी काट लें।

  2. 2

    फिर एक कुकर मे कटे हुए टमाटर को डालकर आधा कप पानी डालकर 2-3 सीटी लगा कर पका लें।

  3. 3

    ठंडा होने पर मिक्चर को एक बडे़ छन्नी की सहायता से छान ले गुदा अलग कर लें और बीज अलग कर लें।

  4. 4

    अब एक कढाई गैस पर चढाए उसमे एक चम्मच घी डाले 2 तेजपत्ता डालें।उसके बाद सूप डालें और पकाए 2 मिनट तक पकने के बाद उसमे जीरा काला नमक काली मिर्च पाउडर डालकर चलाए ।उसके बादकॉर्न फ्लोर आटा1/2 कप पानी में घोलकर सूप मे मिलाकर चलाए ।थोडी़ देर और चलाए।

  5. 5

    अब इसे गैस से उतार कर सूप को एक कटोरी में निकालकर ब्रेड क्रंब्स और मक्खन डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Srivastava
Preeti Srivastava @shubh2009
पर

Similar Recipes