बेसन सूजी टम टम ढोकला

anu soni
anu soni @cook_20920572

#feb4

ये टम टम ढोकला खाने में तीखा , मीठा होता हैं जो बहुत टेस्टी लगता है तो देखे कैसे बनाया है।

बेसन सूजी टम टम ढोकला

#feb4

ये टम टम ढोकला खाने में तीखा , मीठा होता हैं जो बहुत टेस्टी लगता है तो देखे कैसे बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1छोटी कटोरी सूजी
  3. 1 पैकेटईनो का
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 1चम्मच चीनी
  6. 2-3हरी मिर्च
  7. 1चम्मच सफेद तिल
  8. 1चम्मच लाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मचराई
  10. 1/2 चम्मचहींग
  11. 3 चुटकहल्दी
  12. 10-15करीपत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारा सामान एक साथ रख ले अब बेसन में सूजी, नमक, चीनी, हल्दी डालकर पानी डालें और घोल बना ले इसे 5 मिनट रखे और फिर इसे 2 मिनट तक फेट ले ईनो डालकर मिक्स करें।

  2. 2

    जल्दी से ऑयल लगाए बर्तन में डालकर स्टीमर में रख दे,और ढकन लगाकर 10 मिनट स्टीम करे ।(स्टीमर ना हो तो कड़ाही या पतीले में भी बना सकते है)

  3. 3

    10 मिनट बाद चेक कर ले और ठंडा होने पर प्लेट में निकाल ले जैसे मन हो वैसे काट लें, कड़ाही में 3 से 4चम्मचआयल डालकर हींग, हरी मिर्च, करीपत्ता, सफेद तिल, राई डालकर चटकने दे ।

  4. 4

    लाल मिर्च डालकर 2चम्मचपानी डालें और कटा हुआ ढोकला डालकर मिक्स करें, टम टम ढोकला तैयार है इसे ऐसे ही खाये या चटनी के साथ बहुत टेस्टी लगता हैं।

  5. 5

    मिर्च कम या ज्यादा कर सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anu soni
anu soni @cook_20920572
पर

Similar Recipes