सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 2 कपरिफाइंड
  3. 100 ग्रामफूलगोभी
  4. 1प्याज
  5. 1आलू
  6. 1 कपहरी मटर मटर
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. 1/4 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 चम्मचखटाई पाउडर

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम में मैदा गुथ लीजिए। अब आलू,मटर और फूल गोभी को छोटा पीस करके धो लीजिए।

  2. 2

    अब फिलिंग तैयार करते हैं, सबसे पहले आधा चम्मच रिफाइंड में प्याज़ शेक लेते हैं अब उसमें गरम मसाला जीरा, नमक और धनिया पाउडर यह डाल कर आलू और मटर और फूल गोभी को पकने देते हैं आंच को धीमी रखते हैं और ढक देते हैं बीच-बीच में चलाते रहते हैं, ताकि हमारी फीलिंग जल नहीं पाए। अंत में जब फिलिंग पूरी तरह से तैयार हो जाती हैं,सब्जियां पक जाती हैं तब आधा चम्मच खटाई पाउडर डाल देते हैं।

  3. 3

    अब मैदा की लोई बनाकर गोल बनाते हैं अपनी फीलिंग को डालकर एक पॉकेट का शेप देते हैं और फिर डीप फ्राई करते हैं।

  4. 4

    लीजिए हमारी कॉलीफ्लावर पॉकेट तैयार है इसको धनिया मिर्ची की हरी चटनी के साथ गरमा गरम परोसते हैं। खाने में बहुत स्वादिष्ट है एवं बनाने में बहुत आसान है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Sangeeta Jain
Sangeeta Jain @cook_26215445
पर

Similar Recipes