सोया चाप करी (soya chaap curry recipe in Hindi)

Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971

#Np2
सोया चाप करी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है इसे साबुत या टुकड़ों में काट कर बना सकते हैं.

सोया चाप करी (soya chaap curry recipe in Hindi)

#Np2
सोया चाप करी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है इसे साबुत या टुकड़ों में काट कर बना सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 सर्विंग
  1. 500 ग्रामचाप
  2. 3बड़े प्याज़
  3. 5टमाटर
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. आवश्यतानुसारबादाम काजू
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  8. 2तेज़पत्ता
  9. 2छोटी इलायची
  10. आवश्यकता अनुसार तेल
  11. 1/2 लीटरदूध
  12. आवश्यकतानुसारपनीर
  13. मसाला बनाने के लिये :
  14. 2 चम्मचसाबुत धनिया
  15. 1/2 इंचसौंठ
  16. 2टुकड़ा दालचीनी
  17. 3लौंग
  18. 7-10काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चाप को पानी में डाल कर उबाल लें. फिर कड़ाही में दो चम्मच तेल डाल कर तल लें. इसे दो से तीन मिनट तक ही तले.

  2. 2

    अब साबुत मसाले डाल कर भून कर मिक्सी में पीस लें.

  3. 3

    प्याज़ और अदरक काट लें. इसे एक कड़छी तेल में हल्का सा भून कर मिक्सी में पीस लें.

  4. 4
  5. 5

    अब उसी तेल में दो चम्मच तेल और डाल कर पीसे प्याज़ अदरक के पेस्ट को पाँच मिनट बाद टमाटर का पेस्ट डाल दें.अब नमक, लाल मिर्च पीसा मसाला डाल कर मसाला भून लें. जब मसाला भून जायें तब थोड़ा पानी डाल कर मसाला फिर से भुने.

  6. 6

    काजू बादाम का पेस्ट बना कर मसाले में डाल दें. फिर दूध डाल कर उबाल आने तक पका लें. फिर चाप डाल कर गाढ़ा होने तक पकायें.

  7. 7
  8. 8

    सोया चाप बन कर तैयार है. इस पर पनीर कद्दूकस कर के गरमा गरम रोटी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971
पर

Similar Recipes