समोसा गुजिया (samosa gujiya recipe in Hindi)

Jyoti baweja
Jyoti baweja @cook_29195095
शेयर कीजिए

सामग्री

1 hour
6 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 बड़ा चम्मच देशी घी मोयन के लिए
  3. भरावन के लिए
  4. 1 बड़ा चम्मचसूजी
  5. 2 चम्मचदेशी घी
  6. 1 बड़ा चम्मचबूरा
  7. 1 बड़ा चम्मचनारियल पाउडर
  8. 2 चम्मचबारीक कटे मेवे

कुकिंग निर्देश

1 hour
  1. 1

    सबसे पहले मैदा में देसी घी डाल कर हथेली से मिलाएं।

  2. 2

    थोड़ा सा पानी डालकर गूंथ लें।अब इसके छोटे-छोटे पेडे तोड़ ले और गोल पूरी जैसा बेल लें।

  3. 3

    मैदा में पानी मिलाकर स्लरी बना ले

  4. 4

    कढ़ाई में देसी घी गरम करें और सूजी भूने,फिर नारियल बुरादा और सूखे मेवे भी भुन ले, इसमें इलायची पाउडर और बूरा मिला ले।थोड़ा सा पानी डालकर गूंथ लें।अब इसके छोटे-छोटे पेडे तोड़ ले और गोल पूरी जैसा बेल लें।

  5. 5

    गुजिया के सांचे में पूरी रखे फिर एक छोटी चम्मच भरावन रखें और स्लरी लगाकर गुजिया जैसा बना ले।

  6. 6

    गरम तेल में मध्यम आंच पर तल लें।

  7. 7

    गरमागरम परोसें। इसे आप कुछ दिन रखकर भी खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti baweja
Jyoti baweja @cook_29195095
पर

कमैंट्स

Similar Recipes