सोयाबीन बिरयानी (soyabean biryani recipe in Hindi)

Sushma Maurya
Sushma Maurya @Sushmaanand1234

सोयाबीन बिरयानी (soyabean biryani recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2लोगों के लिए
  1. 2 कपचावल
  2. 100 ग्रामसोया बीन्स
  3. 2बड़े प्याज़
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 2सूखी लाल मिर्च
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 2 चम्मचबिरयानी मसाला
  9. 1 कपदही
  10. 2हरी मिर्च
  11. 2टुकड़ा दालचीनी,
  12. 2बड़ी इलायची,
  13. 3तेज पत्ता
  14. 1/2 कपपुदीना पत्ती औऱ धनिया पत्ती
  15. स्वादानुसारनमक
  16. आवश्कता अनुसार तेल
  17. आवश्कता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावलों को अच्छे से धोकर पानी मे भिगो दें आधे घंटे के लिए

  2. 2

    उसके बाद पानी गरम करके सोया चंग्स को उसमे भिगो दें नरम होने के लिए!

  3. 3

    फिर कुकर मे तेल डालकर उसमे सोयाबीन को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर ले औऱ निकाल कर अलग रख ले!

  4. 4

    फिर बाकि बचे तेल मे सारे खड़े मसाले औऱ प्याज़ डालकर भून ले फिर सारे बाकि बचे हुए मसाले डालकर पका ले फिर उसमे दही डालें औऱ सोयबीन औऱ चावल को डालकर अच्छे से मिक्स करें फिर अवयश्यकतानुसार पानी डालें फिर स्वादानुसार नमक डालकर मिलाएंगे!

  5. 5

    फिर कुकर बंद करके एक दो सिटी लगाकर गैस बंद कर दें फिर थोड़ी देर बाद कुकर की गैस निकालकर उसमे हरा धनिया औऱ पुदीना पत्ती डाल कर अच्छे से मिक्स कर दें!

  6. 6

    बस अब ये सर्व करने के लिए तैयार है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Maurya
Sushma Maurya @Sushmaanand1234
पर

कमैंट्स

Similar Recipes