हेल्दी प्रोटीन सलाद (healthy protein salad recipe in Hindi)

Bhavna Sahu
Bhavna Sahu @Rimmi
Jhansi
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/4 कपखड़ी मूंग
  2. 1/4मूगफली दाने
  3. 1/4 कपराजमा
  4. 1/4व्हाइट राजमा
  5. 1प्याज़ कटी हुई
  6. 2टमाटर कटे हुए
  7. 1खीरा कटा हुआ
  8. 1ककड़ी कटी हई
  9. 3-4हरी मिर्च कटी हुईं
  10. स्वादनुसारनमक
  11. 1/4 चम्मचकाला नमक
  12. 1/4 चम्मचजीरा पाउडर(भुना हुआ)
  13. 1नीम्बू का रस

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम मूंगफली के दाने,मूंग की दाल, सफेद राजमा, राजमा को रात में भिगोकर रख दें

  2. 2

    आप रात भर भिगोने के बाद कुकर में थोड़ा सा नमक डालकर एक सीटी लगवा ले सारी चीजें पक जाएं तो उसका सारा पानी निकाल ले

  3. 3

    अब कटे हुए प्याज़ टमाटर खीरा ककड़ी दाल राजमा मूंगफली को एक बाउल में ले और उसमें जीरा पाउडर काला नमक सफेद नमक और नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह से मिला ले

  4. 4

    अब हमारी प्रोटीन सलाद तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhavna Sahu
Bhavna Sahu @Rimmi
पर
Jhansi

Similar Recipes