स्टफ्ड टोमेटो विद क्रंची वालनट (stuffed tomato with crunchy walnut recipe in Hindi)

Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

#walnuttwists
#sh #com
जूसी स्टफ्ड टमाटर चटपटी ग्रेवी और क्रंची वॉलनट के स्वाद के साथ बहुत ही टेस्टी लगते हैं।
अखरोट में काफी मात्रा में ओमेगा 3 फैटी एसिड और प्रोटीन होता है। ये आपका कॉलेस्ट्रोल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के साथ ही बच्चों की आंखों और दिमागी विकास में काफी फायदेमंद होता है। हमें अपने परिवार की डेली डाइट में इसे किसी ना किसी रूप में जरूर शामिल करना चाहिए।

स्टफ्ड टोमेटो विद क्रंची वालनट (stuffed tomato with crunchy walnut recipe in Hindi)

#walnuttwists
#sh #com
जूसी स्टफ्ड टमाटर चटपटी ग्रेवी और क्रंची वॉलनट के स्वाद के साथ बहुत ही टेस्टी लगते हैं।
अखरोट में काफी मात्रा में ओमेगा 3 फैटी एसिड और प्रोटीन होता है। ये आपका कॉलेस्ट्रोल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के साथ ही बच्चों की आंखों और दिमागी विकास में काफी फायदेमंद होता है। हमें अपने परिवार की डेली डाइट में इसे किसी ना किसी रूप में जरूर शामिल करना चाहिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 4लाल ताज़े टमाटर
  2. स्टफ़िंग के लिए सामग्री
  3. 2मीडियम कटे हुए आलू
  4. 1इंच अदरक का टुकड़ा बारीक कटा हुआ
  5. 2हरी मिर्ची कटी हुई
  6. 2 चम्मचऑयल
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1/2 चम्मचसौंफ
  9. 1/2 चम्मचटूटी हुई साबुत धनिया
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 3-4अखरोट छोटे टुकड़ों में कटे हुए
  14. 8-10किशमिश
  15. 100 ग्रामछोटे टुकड़ों में कटी हुई पनीर
  16. 2 बड़े चम्मचउबली हुई मटर
  17. 2 बड़े चम्मचकटी हुई हरी धनिया
  18. स्वादानुसारनमक
  19. मैरीनेट की सामग्री
  20. 1 छोटा चम्मचमक्खन
  21. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  22. 1/4 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  23. 1 चुटकीनमक
  24. ग्रेवी बनाने के लिए सामग्री
  25. 2 बड़े चम्मचऑयल
  26. 1छोटी प्याज़ कटी हुई
  27. 2लहसुन की कलियां बारीक कटी हुई
  28. 1/2 चम्मचजीरा
  29. 1/2इंच अदरक का टुकड़ा बारीक कटा हुआ
  30. 1हरी मिर्ची बारीक कटी हुई
  31. 2 चुटकीहींग
  32. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  33. 1/2 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  34. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  35. 1 कपटमाटर की प्यूरी
  36. 1अखरोट बारीक कटा हुआ
  37. 2 चम्मचउबली हुई मटर
  38. 1/2 चम्मचचीनी
  39. 1 चम्मचबटर
  40. स्वादानुसारनमक
  41. गार्निश के लिए सामग्री
  42. 1 बड़े चम्मचताजी क्रीम
  43. आवश्यकतानुसार रोस्ट किए हुए अखरोट
  44. आवश्यकतानुसार हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    टमाटर को धोकर चाकू से ऊपर और नीचे का थोड़ा पार्ट निकाल लेंगे। अंदर का पल्प चाकू की सहायता से चित्र अनुसार निकाल लेंगेJ

  2. 2

    स्टफिंग का सारा सामान निकाल लेंगे, सब्जियों और पनीर को काट लेंगे, मटर को उबले कर लेंगे, सर्विंग के समय सजाने के लिए थोड़े से वॉलनट को रोस्ट कर लेंगे।

  3. 3

    पैन में दो चम्मच ऑयल डालकर गैस पर चढ़ाएंगे,ऑयल के गर्म होने पर जीरा सौफ टूटी हुई साबुत धनिया, अदरक हरीमिर्ची डालकर हल्का सा भून कर आलू डाल देंगे, आलू के हलका भून जाने पर नमक हल्दी पाउडर धनिया पाउडर मिर्ची पाउडर डालकर मिलाएंगे

  4. 4

    अब एक दो चम्मच पानी डालकर आंच को धीमी करके पैन को ढक देंगे। दो मिनट बाद चलाकर फिर से ढक देंगे

  5. 5

    आलू के पद जाने पर चारों तरफ आलू को थोड़ा हटाकर बीच में स्पेस देकर आधा चम्मच बटर डालकर कटे हुए अखरोट और किशमिश डालकर 30 सेकंड भून लेंगे

  6. 6

    फिर आलू के साथ अच्छे से मिक्स करके पनीर और उबले हुए मटर डालकर मिलाएंगे

  7. 7

    1 से 2 मिनट अच्छे से कलहारते हुए आलू को मैंश करते हुए सभी चीजों को मिक्स करके कटी हुई हरी धनिया डालकर गैस बंद कर देंगे।

  8. 8

    टमाटर को अंदर से खाली करने पर जो पल्प निकला था उसी में एक और टमाटर डालकर मिक्सी के जार में डालकर उसकी प्यूरी तैयार कर लेंगे

  9. 9

    मेरीनेशन के लिए एक प्लेट में मक्खन, लाल मिर्च पाउडर नमक और कसूरी मेथी लेकर उसे मिक्स करके खाली किए हुए टमाटर में लगाएंगे

  10. 10

    अंदर बाहर दोनों तरफ अच्छी तरीके से लगा देंगे

  11. 11

    अब तैयार स्टफ़िंग को मैरीनेट करे हुए टमाटर के अंदर अच्छे से भर देंगे

  12. 12

    ग्रेवी बनाने के लिए पैन में ऑयल के गर्म होने पर जीरा अदरक मिर्ची हींग डालकर चलाएंगे, अब प्याज़ डालकर गुलाबी होने तक भून लेंगे फिर हल्दी पाउडर धनिया पाउडर लाल मिर्ची पाउडर और अखरोट को डालकर 30 सेकंड भून लेंगे

  13. 13

    अब टमाटर प्यूरी, मक्खन, चीनी, नमक और उबली हुई मटर डालकर मिक्स करके मीडियम आंच पर 1 मिनट पक जाने पर तैयार भरे हुए टमाटर को ग्रेवी में रख देंगे

  14. 14

    पैन को ढक कर 10 से 12 मिनट धीमी आंच पर टमाटर को ग्रेवी के साथ पका कर गैस बंद कर देंगे

  15. 15

    हमारे स्टफ्ड वॉलनट टमाटर तैयार हैं। पैन से टमाटर को ग्रेवी से निकाल कर धीरे से अलग रख लेंगे

  16. 16

    सर्व करते समय थोड़ी ग्रेवी डालकर टमाटर रख देंगे। क्रीम हरी धनिया और रोस्ट किए हुए अखरोट से सजा देंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
पर
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

कमैंट्स (20)

Similar Recipes