पोटैटो टोस्ट(potato toast recipe in hindi)

Krishya
Krishya @Krishyafalak

#WHB
बच्चों का पसंदीदा नाश्ता एवं इवनिंग स्नैक्स

पोटैटो टोस्ट(potato toast recipe in hindi)

#WHB
बच्चों का पसंदीदा नाश्ता एवं इवनिंग स्नैक्स

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 1 (1/4 चम्मच)हल्दी
  2. 4उबले हुए आलू
  3. 8ब्रेड
  4. 1/2 कटोरीबारीक कटा हुआ प्याज़ एवं टमाटर
  5. 6 चम्मचटमाटर केचप
  6. लाल मिर्च
  7. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  8. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    आलू उबाल कर ठंडा कर लेंगे। आलू को छीलकर फोड़ लेंगे और उसमे सभी मसाले मिला कर स्टफ़िंग तैयार कर लेंगे।अब एक ब्रेड की स्लाइस लेंगे, उसमे टोमेटो केचप लगाएंगे, फिर आलू की स्टफ़िंग लगाएंगे। अब सैंडविच टोस्टर मे रख कर ब्रेड को शेक लेंगे। अगर टोस्टर ना हो तो गैस पर तवा रखकर भी शेक सकते है। बाकी बचे टोस्ट भी इसी तरह तैयार कर लेंगे।लीजिये तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Krishya
Krishya @Krishyafalak
पर

Similar Recipes