तंदूरी चीज़ मिस्सी रोटी  विद ग्रेवी(tandoori cheese missi roti with gravy recipe in hindi)

Krishya
Krishya @Krishyafalak

#box #aयह बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन है इसको नाश्ते लंच या डिनर किसी में भी खाया जा सकता है

तंदूरी चीज़ मिस्सी रोटी  विद ग्रेवी(tandoori cheese missi roti with gravy recipe in hindi)

#box #aयह बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन है इसको नाश्ते लंच या डिनर किसी में भी खाया जा सकता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
दो लोग
  1. 2 कपबेसन
  2. 1 कपआटा
  3. 2कटा हुआ प्याज
  4. आधी चम्मचनमक
  5. 1/2चमचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. आधी चम्मचगरम मसाला
  8. थोडिसीहरा धनिया
  9. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 2टमाटर
  11. 1/2 चम्मचलहसुन
  12. 1 बड़े चम्मचपनीर
  13. आवश्यकतानुसारमक्खन या बाजार का बटर भी ले सकते हैं

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आटा गूंदने के लिए बेसन आटा को दोनों को मिक्स कर ले उसमें बारीक कटा प्याज़ थोड़ा सा हल्दी पाउडर और हल्का सा नमक डालकर आटा गूंद ले आटा गूंदने के बाद हल्का सा भी लेकर आटे को मसलने और ढककर रख दें

  2. 2

    ग्रेवी बनाने के लिए लहसुन की 6-7 कलियां और 4-5 मीडियम प्याज़ 3 टमाटर ले ले

  3. 3

    कढ़ाई में तेल डालकर लहसुन डाल दे थोड़ा सा पक जाने पर बड़ा-बड़ा काटकर प्याज़ डाल दें और उसको थोड़ा सा पक जाने पर लाल टमाटर भी काट कर डाल दें जब तीनों चीजें अच्छे से पक जाएं तो गैस बंद कर दे और ठंडा होने दें

  4. 4

    अब ठंडा होने पर तड़के को मिक्सी में पीस लें और फिर दोबारा कढ़ाई में तेल डालकर उसमें जीरा डालकर पिसा हुआ तड़का डालकर पका लें उसके बाद जब तड़का पक जाए तो उसमें सूखे मसाले डाल दें

  5. 5

    मसाले पक जाने पर उसमें थोड़ा सा पानी डालकर और पक्का ले और फिर आखिर में कसूरी मेथी और हरा धनिया डालकर मिक्स कर दें और गैस बंद कर दें

  6. 6

    रोटी बनाने के लिए तवा को गर्म होने दे और दूसरी साइड रोटी बेलने उसके बाद ही रोटी की एक साइड पर हरा धनिया लगाकर रोटी बेली और दूसरी साइड पानी लगाकर तवे पर डाल दें जब रोटी चिपक जाए तो तवा उल्टा कर कर नीचे से रोटी शेक लें और जब रोटी और अब रोटी दूसरी साइड से भी पका लें उस पर बटर या मक्खन लगाकर सर्व करें

  7. 7

    आपकी तंदूरी मिस्सी रोटी व ग्रेवी तैयार है गरमागरम सर्व करें और ग्रेवी में ऊपर से पनीर कद्दूकस करके डाल दें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Krishya
Krishya @Krishyafalak
पर

कमैंट्स

Similar Recipes