हेल्थी टोस्ट सैंडविच दहीबड़ा चाट (healthy toast sandwich dahi wada recipe in hindi)

Darshan
Darshan @Darshan579

#box
#b

यह फायर लेस कुकिंग है। एक ही रेसिपी में अनेकों स्वाद है यह मेरी भारत की पहचान है अनेकता में एकता । बहुत ही हेल्थी, स्वादिष्ट और पौष्टिक रेसिपी है ।

हेल्थी टोस्ट सैंडविच दहीबड़ा चाट (healthy toast sandwich dahi wada recipe in hindi)

#box
#b

यह फायर लेस कुकिंग है। एक ही रेसिपी में अनेकों स्वाद है यह मेरी भारत की पहचान है अनेकता में एकता । बहुत ही हेल्थी, स्वादिष्ट और पौष्टिक रेसिपी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
४-५ लोग
  1. 6-8टोस्ट । मैंने यहां सूजी के टोस्ट लिए।
  2. 1 कपगाढ़ा दही। (हंग कर्ड)
  3. 1 कपदही।
  4. 1प्याज पतले पतले स्लाइस में कटा हुआ।
  5. 1खीरा पतले पतले स्लाइस में कटा हुआ।
  6. 1ककड़ी पतली बारीक स्लाइस में कटिंग ।
  7. 1मुट्ठी धनिया पत्ती बारीक कटी हुई।
  8. 1/2 कपमिक्स ड्राई फ्रूट्स बारीक कटा हुआ। काजू, बादाम , पिस्ता, किशमिश अखरोट ।
  9. 1 कपदही फेटा हुआ ।
  10. 1 कपखजूर इमली गुड की चटनी ।
  11. 1 कपहरी चटनी।
  12. 1/2 कपनमकीन बूंदी।
  13. 1 चम्मचबारीक सेव।
  14. 1 चम्मचड्राई बीट रूट क्रश ।
  15. 2 बड़े चम्मचदही बड़ा मसाला ।

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    यह फायर लेस रेसिपी है इसमें हमें गैस का कोई काम नहीं है इसको हमें एक बाउल में अरेंज करना होगा जिसे हम सेट करके थोड़ी देर बाद खा सकते हैं यह सभी भूख को शांत करने वाली रेसिपी है । बहुत ही हेल्दी है इसे जब मन चाहे जब दही बड़ा के रूप में खा लो, सलाद के रूप में खा लो, सैंडविच के रूप में खा लो, चाट के रूप में खा सकते हैं ।सबसे पहले हम एक बाउल में टोस्ट को अरेंज करेंगे एकलेयर । इसके ऊपर दही लगाएंगे । उसे पूरा दही से ढक देंगे । उसके ऊपर सभी सब्जियां बारीक स्लाइस में कटी हुई प्याज़ खीरा ककड़ी धनिया पत्ती

  2. 2

    एक लेयर होने के बाद दूसरी लेयर लगाएंगे । ऊपर से इमली की चटनी सजाएंगे डिजाइन बनाएंगे हंग कर्ड को कोन में भर के डिजाइन बनाएंगे । दही बड़ा मसाला लगाएंगे, नमकीन बूंदी और सेव लगाएंगे ।

  3. 3

    हंग कर्ड साइड में डिजाइन करके ऊपर से ड्राई बीटरूट क्रश लगाएंगे । और डिजाइन बनाकर परोसे । यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद आने वाली है यह सलाद के रूप में भी खा सकता है दही बड़ा के रूप में भी खा सकते हैं चाट के रूप में भी खा सकता है सैंडविच भी खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Darshan
Darshan @Darshan579
पर

कमैंट्स

Similar Recipes